नई दिल्ली (पीटीआई)। अप्रैल की शुरुआत से लगातार सातवें महीने थोक मूल्यों पर आधारित महंगाई (डब्ल्यूपीआई) दोहरे अंक में बनी हुई है। इस वर्ष सितंबर में महंगाई दर 10.66 प्रतिशत पर थी। वहीं अक्टूबर 2020 में महंगाई की यह दर 1.31 प्रतिशत पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2021 में महंगाई पिछले महीने की तुलना में मिनरल ऑयल, बेसिक मेटल, खाने-पीने की चीजें, कच्चा तेल तथा केमिकल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से बढ़ी है।
कच्चे तेल की महंगाई अक्टूबर मेंं 80.57 प्रतिशत
मैन्यूफैक्चरिंग आइटम्स की महंगाई दर अक्टूबर में 12.04 प्रतिशत थी जबकि पिछले महीने यह 11.41 प्रतिशत पर थी। ईंधन तथा ऊर्जा बास्केट की कीमत अक्टूबर में 37.18 प्रतिशत थी जबकि यह सितंबर में 24.81 प्रतिशत पर थी। कच्चे तेल की महंगाई अक्टूबर मेंं 80.57 प्रतिशत तथा सितंबर में 71.86 प्रतिशत पर थी। टक्टूबर में खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर (-) 1.69 प्रतिशत पर तथा सितंबर में (-) 4.69 प्रतिशत पर थी। सब्जियों की महंगाई दर अक्टूबर बर (-) 18.49 प्रतिशत पर तथा सितंबर में (-) 25.01 प्रतिशत थी।
Business News inextlive from Business News Desk