कभी एक रुपया के बराबर होती थी 13 डॉलर की कीमत
आज की तारीख में जिस डॉलर को सबसे मजबूत माना जाता है कभी उस डॉलर की कीमत 1 रुपए के सामने 13 अमेरिकी डॉलर थी। आज की तारीख में 1 डॉलर की कीमत 66.59 रूपए तक पहुंच गई है। दुनिया के बहुत से देशो में करेंसी रुपया था। 20वीं शताब्दी के वक़्त अदन, ओमान, कुवैत, बहरीन, कतर, केन्या, युगांडा, सेशल्स और मॉरीशस जैसे देशो में रुपया करंसी था। वहीं आज की तारीख में इंडोनेशिया, मॉरीशस, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे देशो में मुद्रा के तौर पर रुपए का इस्तेमाल किया जाता है।
1938 में पहली बार छपे थे 5 से लेकर 10,000 तके के नोट
भारत में 10,000 और 5,000 रुपए के नोट छापने की सबसे पहले शुरुआत 1938 में हुई थी। उस समय 5 रुपए के नोट से लेकर 10,000 रुपए के नोट छापे जाते थे। सबसे पहले 1993 में ही पेपर करेंसी छापी गई थी। साल 1946 में इन नोटों की छपाई को बंद कर दिया गया था। 1954 में फिर शुरूकर के इन नोटों 1978 में फिर से बंद कर दिया गया था। इन सभी बड़े नोटों में से 1000 का नोट चलाया जा रहा है। बढ़ते नकली नोट के कारोबार को देखते हुए नेपाल ने भारतीय 500 और 1000 रुपए के नोट पर प्रतिबंध लगा रखा है। ये पैसे पाए जाने पर नेपाल में आपको दंडित किया जा सकता है
Interesting News inextlive from Interesting News Desk