खराब फॉर्म नहीम रोक सकती
इस साल बुरी फॉर्म से जूझ रहे स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर का कहना है टेनिस उनके डीएनए में है और सत्र में खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। रविवार को फेडरर को साल के अंतिम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में राफेल नडाल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
करियर का सबसे खराब दौर
17 बार के ग्रैंडस्लैप चैंपियन फेडरर को इस सत्र में कई हार झेलनी पड़ी है और इस साल वह करियर की सबसे खराब रैंकिंग पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। लगभग एक दशक तक पुरुष टेनिस पर राज करने वाले फेडरर को सलाह दी जाने लगी कि उन्हें संन्यास लेकर अपनी जुड़वां बेटियों के साथ समय बिताना चाहिए, लेकिन इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि यह विकल्प नहीं है, क्योंकि इस खेल के प्रति उनका लगाव पहले की तरह बना हुआ है।
जिंदगी से पहले टेनिस
फेडरर ने कहा कि मेरे लिए टेनिस आज भी वही है, जो बचपन में हुआ करता था। यह ऐसा खेल है, जो मेरे डीएनए में रहा। यह सही है कि जब मैं 12 साल का था, तब से आज में अंतर है लेकिन मैं खेल का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। अहम बात यह है कि आप कब खेलना छोड़ेंगे? अभी आप युवा हो तो फिर क्यों इतनी जल्दी खेलना छोड़ोगे? केवल इसलिए संन्यास क्यों लिया जाए, क्योंकि मुझे टेनिस के अलावा जिंदगी में और काम भी करने हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुझे अब भी किसी एक को चुनना हो तो मैं खेल का चयन करूंगा। जब तक मेरी यह पसंद बनी रहेगी, मैं खेलना जारी रखूंगा।