रईसों के इन बंकरों के अंदर अमीरों की सुख-सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें स्वीमिंग फूल से लेकर स्पा और जिम से लेकर शूटिंग एरिया तक की सुविधा दी गई है। इन बंकरों को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे ये परमाणु हमलों को भी आसानी से झेल सकते हैं।
बंकर नुमा महल को प्रलय के दिनों को ध्यान रखते हुए अंडर ग्राउंड्स लग्जयूरियस फ्लैट बनाये गए हैं। जिसमें मिसाइल लॉन्च की भी सुविधा दी गई है। इसकी हॉफ फ्लोर की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए है। वहीं पूरे फ्लोर की कीमत लगभग 20 करोड़ 45 लाख रुपए रखी गई है।
बंकर के अंदर मेडिकल फैसिलिटी, कुत्तों के लिए डॉग पार्क और आपातकाल की स्थिति में ऑफ-ग्रिड रहने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। इसके अलावा टेबल टेनिस, फुटबाल टेबल भी मौजूद है। इस प्रोजेक्ट को इंजीनियर लैरी हॉल बना रहे हैं।
लैरी एटलस मिसाइल सिलो को न्यूक्लियर वॉर से सुरक्षित करने के लिहाज से तैयार कर रहे हैं। लैरी का कहना है कि उनकी मुख्य चिंता अपने और क्लाइंट्स को प्राकृतिक आपदा या फिर मनुष्यों द्वारा उत्पन्न किए गए खतरे से बचाकर रखना है। जिसमें समाजिक और नागरिक अशांति भी शामिल है।
सरवाइवल कोनडो की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया है कि हमारी चिंता का विषय है कि बड़ी आपदा, आर्थिक पतन या भविष्य में किसी अनहोनी के बीच लैरी और अपने किरायेदारों को कैसे सुरक्षित रखना है।
ऐसे में हमें उनके और उनके परिवार को सुरक्षित रखना है जब सरकार इस काम में नाकाम हो जाए। यह Condo केन्सास में एक गुप्त स्थान पर है, लेकिन इसके किरायेदारों अमेरिका भर के राज्यों में रहते हैं। किसी भी तबाही होने की सूरत में वह तुरंत केन्सास के लिए रवाना हो जाएंगे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk