कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Toilet Day: बेशक आपने सोने और डायमंड से बनी कई चीजें देखी होंगी पर क्या कभी आपने इन चीजों से बना हुआ टॉयलेट देखा है। जी हां सोने और डायमंड से बना हुआ टॉयलेट। नही देखा ना... तो आज वर्ल्ड टॉयलेट डे पर जरूर देख लीजिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ठोस सोने से बने टॉयलेट में 40,815 हीरे जड़े हुए हैं, जो करीब 334 कैरेट के हैं। जिसे हॉन्गकॉन्ग की एक ज्वैलरी ब्रांड कोरोनेट ने बनाया है। इस टॉयलेट की सीट को बुलेटप्रूफ ग्लास से बनाया गया है और उस पर इन हीरों को जड़ा गया है।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का है सपना
बात करें इसके प्राइज की तो इसकी कीमत 12,88,677 डॉलर है, यानी की करीब 9 करोड़ 22 लाख रुपये। ज्वैलरी ब्रांड कोरोनेट के मालिक अरोन शुम ने बताया कि वो इसे बेचना नहीं चाहते हैं। बल्कि वो एक म्यूजियम बनाना चाहते हैं, जिसमें वो अपने द्वारा बनाई गई डायमंड चीजों को रख सके। इससे दुनिया भर के लोग वहां आकर इन कलाकृतियों को देख पाएंगे। अरोन शुम का कहना है कि वो, टॉयलेट में ज्यादा से ज्यादा डायमंड लगाकर इस कैटिगरी में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। इससे पहले भी वो 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, जो उन्हें ज्वैलरी पीस की कैटेगरी में मिले है।
International News inextlive from World News Desk