नई दिल्ली (एएनआई)। बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अनुपम खेर और नीना गुप्ता ने विश्व रंगमंच दिवस पर थिएटर में अपने पुराने दिनों की तस्वीरें शेयर कीं हैं। हर साल 27 मार्च को, विश्व रंगमंच दिवस को जीवन में रंगमंच के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। स्टेज पर अपने पुराने दिनों को याद करते हुए, अनुपम ने शुक्रवार को ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर कीं। अपने पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं फिल्मों में इतने सालों तक नहीं टिका होता, अगर मैं नियमित रूप से थिएटर नहीं किया होता। इसलिए #WorldTheatreDay पर मैं अपने सभी शिक्षकों, सह-अभिनेताओं, निर्देशकों, तकनीशियनों और दर्शकों को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।'
I would have not survived for so many years in movies, had I not done theatre regularly. So on #WorldTheatreDay I want to THANK all my teachers, co-actors, directors, technicians and audiences for their love and support. 🙏🤓😍 #रंगमंचदिवस pic.twitter.com/mz3QtXBoXP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 27, 2020
नीना गुप्ता ने अनुपम खेर के साथ शेयर की तस्वीर
वहीं, अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी अभिनेता अनुपम खेर के साथ खुद की खास एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करके इस दिन को सेलिब्रेट किया। अपनी तस्वीर के साथ नीना ने लिखा, 'हमारे नाटक का एक हिस्सा : मेरा वो मतलब नहीं था, आज वर्ल्ड थिएटर डे।' बता दें कि विश्व रंगमंच दिवस की स्थापना 1961 में इंटरनेशनल थियेटर इंस्टीट्यूट द्वारा की गई थी। तब से हर साल 27 मार्च को विश्वभर में रंगमंच दिवस मनाया जाता है। इस दिन तमाम सेलिब्रिटीज अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हैं और अपने फैंस के साथ कुछ खास पलों को शेयर करके रंगमंच के प्रति जागरूकता पैदा करते हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk