दुबई (पीटीआई)। आईसीसी द्वारा शनिवार को जारी ताजा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में भारत पांचवें स्थान पर बना हुआ है। भारत, डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन का रनर अप था। वर्तमान में दूसरे सीजन में 49.07 प्रतिशत जीते (पीसीटी) के साथ भारत पांचवें स्थान पर है। भारत ने डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र में नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें चार जीते, तीन हारे और दो ड्रॉ रहे। टीम के 53 अंक हैं, जो अब तक सभी टीमों में सबसे अधिक है।

अगले महीने भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज
भारत के पास अगले महीने अपनी स्थिति में सुधार करने का मौका होगा जब वे दो टेस्ट मैचों के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेंगे। श्रीलंका 100 पीसीटी के साथ स्टैंडिंग में टाॅप पर है उन्होंने इस सीजन में खेले गए दोनों टेस्ट जीते। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिनका पीसीटी 86.66 है। पाकिस्तान (75 पीसीटी) तीसरे स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका 50 के पीसीटी के साथ एक स्थान पीछे है। गत चैंपियन न्यूजीलैंड, जिसने शनिवार को क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 276 रनों से हराया, ने 12 महत्वपूर्ण अंकों का दावा किया और 46.66 के पीसीटी के साथ छठे स्थान पर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk