साउथैम्प्टन (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन स्पिन विभाग का नेतृत्व करेंगे, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे।
🚨 NEWS 🚨
Here's #TeamIndia's Playing XI for the #WTC21 Final 💪 👇 pic.twitter.com/DiOBAzf88h— BCCI (@BCCI) June 17, 2021
भारत की प्लेइंग इलेवन
रिषभ पंत भारत के लिए विकेटकीपिंग की कमान संभालेंगे, जबकि शुभमन गिल डब्ल्यूटीसी फाइनल में स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "यहां देखें #WTC21 फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।" डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी।
मिलेगा इतना इनाम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल के विजेता को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्राॅफी के साथ 16 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम मिलेगा। हारने वाली टीम को नौ-टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने के लिए 800,000 अमरीकी डालर मिलेंगे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk