कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल शुरु होने में अब दो दिन ही बचे हैं। खिताबी भिड़ंत के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। ये एक महा मुकाबला है। दोनों टीमों के दिग्गज मैदान में उतरेंगे और उनकी नजर बड़े-बड़े रिकाॅर्ड पर होगी। आइए जानें इस मैच के उन 15 रिकाॅर्ड के बारे में, जिनका बनना तय है।
राॅस टेलर रच सकते हैं इतिहास
अनुभवी कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 45.76 की औसत से 7,506 टेस्ट रन बनाए हैं। मध्यक्रम का यह बल्लेबाज टेस्ट रन के मामले में क्लाइव लॉयड (7,515), मार्क टेलर (7,525), मोहम्मद यूसुफ (7,530) और स्टीव स्मिथ (7,540) से आगे निकल सकता है।
शतक का रिकाॅर्ड
टेलर, जिनके पास 19 टेस्ट शतक हैं, शतक (20) के मामले में ग्राहम गूच, जो रूट और मार्क वॉ की बराबरी कर सकते हैं।
विलियमसन हासिल कर सकते हैं मुकाम
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 53.60 की औसत से 7,129 टेस्ट रन बनाए हैं। विशेष रूप से, विलियमसन पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) को पछाड़कर प्रारूप में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
इंजमाम छूट सकते हैं पीछे
केन विलियमसन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के 25 टेस्ट शतकों की बराबरी कर सकते हैं। विलियमसन के नाम अब तक 24 टेस्ट शतक हैं।
विराट को चाहिए बस 10 रन
32 वर्षीय भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। स्टार बल्लेबाज को 7,500 टेस्ट रन बनाने के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो कोहली 7,500 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
शतकों की कर लेंगे बराबरी
विराट कोहली एक शतक के साथ, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क के 28 शतकों की बराबरी कर लेंगे। बता दें विराट ने पिछले 500 दिनों से ज्यादा वक्त तक इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है।
जहीर का रिकाॅर्ड खतरे में
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 303 टेस्ट विकेट लिए हैं। वह जहीर खान के 311 विकेटों की संख्या को पार कर सकते हैं। इशांत, जिन्हें यह उपलब्धि हासिल करने के लिए नौ विकेट की जरूरत है, टेस्ट में टीम इंडिया के लिए पांचवे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
जडेजा का भी चल सकता है जादू
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा, जिनके नाम (220 विकेट) हैं। वह साउथ अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर (224) को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ पांच विकेट की जरूरत है।
अश्विन तोड़ सकते हैं भज्जी का रिकाॅर्ड
स्पिन गेंदबाज आर अश्विन के पास भी बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका है। अश्विन के नाम फिलहाल (409) टेस्ट विकेट हैं और उनके पास हरभजन सिंह का रिकाॅर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका है। भज्जी के नाम (417) टेस्ट विकेट हैं। ऐसे में अश्विन को उनसे आगे निकलने के लिए नौ विकेट की जरूरत है।
टिम साउदी भी इतिहास रचने के करीब
सीनियर NZ पेसर टिम साउदी के नाम 309 टेस्ट विकेट हैं। दाएं हाथ का यह गेंदबाज विकेट के मामले में जहीर (311), ब्रेट ली (310) और मिशेल जॉनसन (313) जैसे कई गेंदबाजों को पछाड़ सकता है।
ट्रेंट बोल्ट की नजर
तेजी कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (287 विकेट) महान प्रोटियाज स्टार जैक्स कैलिस (292) को पीछे छोड़ सकते हैं।
कीवी गेंदबाज कर सकते हैं कमाल
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर (226) न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज क्रिस मार्टिन (233) को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
टेलर बना सकते हैं कीर्तिमान
भारत के खिलाफ 812 रन बनाने वाले टेलर को 900 रन बनाने के लिए 88 रन चाहिए। ऐसा करने वाले वह कीवी के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
अजहर छूट जाएंगे पीछे
कोहली (773) न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों के मामले में पूर्व भारतीय दिग्गजों मोहम्मद अजहरुद्दीन (796) और वीवीएस लक्ष्मण (818) को पीछे छोड़ने के लिए ज्यादा दूर नहीं हैं।
साउदी का रिकाॅर्ड
टिम साउदी (39) को भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट की जरूरत है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk