साउथैम्प्टन (एएनआई)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अंतरिम सीईओ, ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में "टीमों को रैंक करने के लिए प्रतिशत-अंक' से ही निर्धारण किया जाएगा। पिछले सीजन में, प्रत्येक सीरीज के लिए कुल अंक 120 थे और COVID-19 महामारी के बाद टीमों की रैंकिंग का सिस्टम बदल दिया गया था। फिर जीते हुए अंकों का प्रतिशत निकालकर टीमों की रैंकिंग की गई। इस सिस्टम को अगले सीजन में भी जारी रखा जाएगा।
हर मैच के लिए समान अंक
आईसीसी ने एलार्डिस के हवाले से कहा, "हम टीमों को रैंक करने के लिए प्रतिशत-अंक के साथ रहना चाहते हैं।' एलार्डिस ने बताया कि प्रत्येक गेम के लिए समान अंक उपलब्ध होंगे और टीमों को "कुल अंक" के बजाय उन अंकों के प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा। दूसरी बात यह है कि अगर हम जीते गए अंकों के प्रतिशत का उपयोग कर रहे हैं तो हम प्रति टेस्ट मैच में अंकों की एक निश्चित संख्या डाल सकते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह दो टेस्ट मैचों की सीरीज है या पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला, खेले जाने वाले प्रत्येक मैच के लिए समान अंक उपलब्ध होंगे, लेकिन प्रत्येक टीम को जीतने वाले अंकों के प्रतिशत के आधार पर आंका जाएगा।'
ये हैं WTC फाइनल के नियम
आईसीसी ने कुछ दिनों पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल को लेकर भी नियमों का एलान किया था। अगर साउथैम्प्टन में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खिताबी मुकाबला ड्रॉ या टाई में समाप्त होता है तो भारत और न्यूजीलैंड को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के नियमों की घोषणा कर दी है। 18 से 22 जून तक खेले जाने वाले फाइनल के नियमित दिनों के दौरान किसी भी सेशन में मैच नहीं हो पाता है तो उसके लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। यानी 23 जून को बचा हुआ मैच पूरा कराया जा सकता है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk