टोकियो (एएफपी)। जापान में जन्मा दुनिया का सबसे छोटा लड़का अब दुनिया देखने के लिए तैयार है। डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा कि बच्चा अब पूरी तरह से स्वस्थ है और घर जाने को तैयार है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में जब इस बच्चे का जन्म हुआ, तब इसका वजन सिर्फ 258 ग्राम था और उसका आकार किसी सेब जितना था। इस नवजात लड़के का नाम र्यूसुक सेकिया रखा गया है और इसने दुनिया के सबसे कम वजन वाले नवजात लड़के का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जापान में ही पिछले साल जन्मे 268 ग्राम के बच्चे के नाम था।
भारत बीआरएफ का करने वाला है बहिष्कार, फिर भी चीन इंडिया के साथ दूसरे शिखर सम्मेलन के लिए तैयार
ब्लडप्रेशर की आ गई थी दिक्कत
जापान में स्थित नगानो चिल्ड्रन अस्पताल ने कहा कि सेकिया की मां तोशिको को गर्भावस्था के दौरान हाई ब्लडप्रेशर की दिक्कत आ गई थी, जिसके चलते डॉक्टरों को गर्भावस्था के 24 हफ्ते और पांच दिन में ही उनकी डिलीवरी करनी पड़ी। बता दें कि आइसीयू में रखे गए सेकिया को रुई की मदद से मां का दूध दिया जाता था। लगभग सात महीने बाद, लड़के का वजन 13 गुना बढ़ गया है, अब उसका वजन तीन किलोग्राम से अधिक है। इस सप्ताह के अंत में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। उसकी मां तोशिको ने मीडिया से कहा, 'जब वह पैदा हुआ तो वह बहुत छोटा था, मैं बहुत चिंतित थी, अब वह दूध पीता है। हम उसे नहला सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैं उसे बड़ा होते हुए देख सकती हूं।' बता दें कि सबसे छोटी जीवित नवजात लड़की का रिकॉर्ड जर्मनी की एक बच्ची के नाम है। 2015 में पैदा हुई उस बच्ची का वजन जन्म के समय सिर्फ 252 ग्राम था।
International News inextlive from World News Desk