कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वर्ल्ड स्लीप डे यानी कि विश्व नींद दिवस को इस साल 19 मार्च को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। वर्ल्ड स्लीप डे विशेषज्ञों और समाज के वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा 2007 में शुरू किया गया था। इसके बाद से वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी हर साल एक वैश्विक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती है। सबसे पहले विश्व नींद दिवस की अध्यक्षता द स्लीप सेंटर, कम्युनिटी जनरल हॉस्पिटल, सिरैक्यूज, न्यूयॉर्क, यूएसए, एंटोनियो क्यूलब्रस, एमडी, न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर, अपस्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी और सलाहकार और परमा विश्वविद्यालय इटली में न्यूरोलॉजी की एमडी, एसोसिएट प्रोफेसर लिबोरो पर्रिनो ने की थी।
इसलिए मनाया जाता है कि विश्व नींद दिवस
नींद की गड़बड़ी की रोकथाम और प्रबंधन के माध्यम से समाज पर नींद से जुड़ी समस्याओं के बोझ को कम करने के उद्देश्य से विश्व नींद दिवस का आयोजन किया जाता है। इसे वर्ल्ड स्लीप सोसाइटी (WSS) द्वारा होस्ट किया गया है जो संयुक्त राज्य अमेरिका में एक गैर-लाभकारी संगठन है। बता दें कि दुनियाभर में वर्तमान में 10 करोड़ से ज्यादा लोग नींद से जुड़ी हुई समस्याओं से ग्रसित हैं। इसमें भी चिंता की बात यह है कि करीब 80 फीसद से ज्यादा लोग इसका इलाज नहीं करा पाते।
World Sleep Day 2021: तारीख बदलती है लेकिन दिन नहीं, जानें वर्ल्ड स्लीप डे से जुड़े फैक्ट्स