फोर्ड और जनरल मोटर्स को टक्कर देने वाली कंपनी की ऑफिस पार्किंग का है बुरा हाल
अमेरिका की प्रीमियम कार निर्माता कंपनी टेसला अपने ही कर्मचारियों की कारों का कबाड़ा करने पर तुली हुई है। कैलीफोर्निया के फ्रेमॉन्ट सिटी स्थित टेसला की फैक्टरी और ऑफिस की पार्किंग के हाल इतने बुरे हो चुके हैं कि कंपनी रोजाना अपने काम से ज्यादा इस बात से जूझ रहे हैं कि अपनी कार को ऑफिस में कैसे पार्क करें। कंपनी के इस ऑफिस और वर्कशॉप में लगभग 6 हजार कर्मचारी काम करते हैं लेकिन कंपनी के पास सिर्फ 4 हजार गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पॉट है। ऐसे में कंपनी के कर्मचारी अपनी गाड़ियों को रिस्ट्रेक्टड जगहों पर इस तरीके से पार्क कर रहे हैं। फेमस कंपनी की पार्किंग की ऐसी हालत देख लोग मजाक कर रहे हैं कि अब टेसला को ‘सेल्फ पार्किंग कार’ बनानी चाहिए, ताकि कम से कम यहां के कर्मचारियों को तो राहत मिले। Image source
पार्किंग की झंझट से परेशान हो कर्मचारियों ने इंस्टाग्राम पर खोल दिया पार्किंग लॉट का अकाउंट
टेसला के कर्मचारी रोजाना अपनी कारों को पार्क करने की झंझट से इतन परेशान हो चुके हैं कि सबने मिलकर teslaparkinglot नाम से इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट खोल डाला। इस अकाउंट पर कंपनी की कार पार्किंग की मजेदार और विचित्र तस्वीरें जमकर शेयर की जा रही हैं। पिछले कुछ महीनों के दौरान इस अकाउंट पर सैकड़ों पार्किंग की फनी और विचित्र तस्वीरें शेयर हो चुकी हैं और इनको देखकर सोशल मीडिया पर कंपनी का भी मजाक बनाया जा रहा है। जबकि कुछ लोग टेसला के कर्मचारियों ही हालत पर तरस खा रहे हैं। Image source
कार ही नहीं पार्किंग लॉट की कमी से साइकिलें भी टंगी हैं हवा में
टेसला कंपनी में काम करने वाले सिर्फ वो कर्मचारी ही पार्किंग की समस्या से नहीं जूझ रहे हैं, जिनके पास कार है, बल्कि साइकिल से ऑफिस आने वाले कर्मचारी भी अपनी साइकिलों को यहां वहां लटकाकर पार्क करने को मजबूर हैं।
4 साल में सचमुच चमक गया इंडिया, नासा ने दिया पक्का सबूत
कंपनी के CEO अब इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए जुटे
टेसला के कर्मचारियों की इस बड़ी प्रॉब्लम की मुख्य वजह है टेसला में हुई जबरदस्त भर्तियां। कंपनी में लगातार नए कर्मचारी बढ़ते रहे, लेकिन कंपनी ने उनकी कारों या बाइक्स को खड़ी कराने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की। जब कंपनी के सीईओ एलन मस्क को इस प्रॉब्लम के बारे में पता चला तो उन्होंने इस इश्यू को सॉल्व करने के लिए कदम उठाने का फैसला किया है।
अब किसी आदमी को नहीं मिल सकेगी महिला से ज्यादा सैलरी! यहां तो बन गया कानून
50 हजार से ज्यादा सैलरी चाहिए, तो इन पांच सेक्टर्स में हाथ आजमाइए
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk