नई दिल्ली (एएनआई)। किसी महान लेखक ने लिखा है कि एक फोटो हजार शब्दों के बराबर होती है। आज के दिन यानी 19 अगस्त को पूरी दुनिया में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया जा रहा है। ऐसे में आज हम आपके लिए लाएं है भारत की वो 5 चुनिंदा जगह जहां पर फोटोग्राफी करने के बाद आप भी एक बेहतरीन फोटोग्राफर बन सकते हैं।

लदाख
लद्दाख हिमालय और काराकोरम की पहाड़ियों के बीच स्थित है। यहां पर बर्फ से भरी पहाड़ियां की फोटो एक बेहतरीन क्लिक हो सकते हैं। लदाख आज भी ट्रैवलर्स की पहली पसंद है।

वाराणसी
वाराणसी किसी भी फोटोग्राफर की चुनिंदा जगहों में से एक है। यहां बहती गंगा नदी, मंदिर और कई घाटों पर होती गंगा आरती की फोटो क्लिक करना कई फोटोग्राफी लवर्स का सपना है। फोटोग्राफर्स को यहां परफेक्टपिया शॉट मिल सकता है। वाराणसी में बहुत ही फोटोजेनिक एटमॉस्फेयर है।

हम्पी
हम्पी पुरानी इमारतों का गढ़ माना जाता है। इसलिए यहां पर आप एक बेहतरीन फोटो खींच सकते है। इसके साथ ही यहां पर कई ऐसी जगह है, जो किसी भी फोटोग्राफर की पहली पसंद हो सकती है।

अमृतसर
शहर में स्वर्ण मंदिर है, जो रात के उजाले में मखमली पानी पर एक विशाल चमकता हुआ स्वर्ण स्मारक जैसा दिखता है, यहां पर आप रिफ्लेक्शन के साथ बेहतरीन क्लिक कर सकते हैं।

मेघालय
मेघालय को बादलों का घर भी कहा जाता है। नेचर फोटोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर यहां पर अच्छी तस्वीरें ले सकते है। यहां पर नदियां, झरने, गुफाएं और हरे-भरे पेड़ किसी को भी अपनी ओर अट्रैक्ट कर सकते हैं। मेघालय वह जगह है जहां आप नेचर को सबसे अच्छे तरीके से कैद कर सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk