मैड्रिड (रॉयटर्स)। World Oldest Person Dies: वर्ल्ड की सबसे बुजुर्ग महिला मारिया ब्रान्यास का स्पेन के एक नर्सिंग होम में 117 साल की उम्र में निधन हो गया। यह जानकारी मंगलवार को उनके एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए दी गयी कि मारिया ब्रान्यास हमें छोड़कर चली गई हैं। ब्रान्यास ने अपने अंतिम पल में भी अपनी फैमिली को एक स्ट्रांग मैसेज दिया। उन्होंने सोमवार को एक्स पर कहा था कि उनकी डेथ करीब है। इस लांग जर्नी का द इंड हो जाएगा। रोना मत, मुझे आंसू पसंद नहीं हैं और मेरे लिए दुखी नहीं होना, क्योंकि तुम जानते हो मैं जहां भी जाऊंगी खुश रहूंगी।
दो सिविल वार देखे
मारिया ब्रान्यास के एक्स अकाउंट को उनकी बेटी संभालती हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 4 मार्च को वह 117 वर्ष की हो गई थीं और जनवरी 2023 में वह वर्ल्ड की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गई थीं। 1907 में सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में जन्मी, वह अपने स्पेनिश परिवार के साथ सात साल की उम्र में कैटेलोनिया के नार्थईस्ट रीजन में वापस चली गईं। उन्होंने अपना बाकी जीवन वहीं बिताया, 1936-39 के सिविल वार और एक सदी के अंतराल पर दो महामारियों - 1918 की स्पैनिश फ्लू महामारी और 2020-2021 की कोविड-19 महामारी को झेला।
पति का 1976 में निधन
1931 में, उन्होंने कैटलन डॉक्टर जोआन मोरेट से शादी की, जिनसे उनके तीन बच्चे हुए। उनके पति का 1976 में निधन हो गया और वह अपने बेटे ऑगस्ट से भी ज्यादा जी पाईं, जिनकी 86 साल की उम्र में ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। गिनीज के अनुसार, ब्रान्यास ने वैज्ञानिकों को अपनी असाधारण दीर्घायु का स्टडी करने की अनुमति दी। जब वह 117 वर्ष की हुई तो ब्रान्यास इतिहास में 12वीं सबसे उम्रदराज वैरिफाइड पर्सन थीं। अब तक की सबसे उम्रदराज फ्रांसीसी महिला जीन कैलमेंट थीं, जो 122 वर्ष और 164 दिन की उम्र तक जीवित रहीं।
International News inextlive from World News Desk