ओह माई गॉड! इस साइकिल का इन्वेंटर पीकू मूवी के अमिताभ बच्चन सा ही कब्ज का रोगी लगता है। तो... लो जी निकाल लिया नायाब तरीका और कमोड में ही साइकिल या साइकिल में ही कमोड फिट कर दिया।
ऐसा लगता है कि इन्हें स्पोर्ट्स शू पसंद तो हैं लेकिन दौड़ने के लिए नहीं। ऐसे में सारे जूते मिलाकर साइकिल का अनोखा रिम ही बना दिया इन्होंने, और हो गई हसरत पूरी।
जनाब को सुपर मार्केट में शॉपिंग करना बहुत पसंद था, तो वहां की रनिंग ट्रॉली को ही साइकिल बना दिया। अब किसी भी बाजार में जाओ सामान रखने का कोई टेंशन ही नही रहता।
अरे बाप रे! अगर डिस्को करने का मन हो तो इस साइकिल पर बैठो, दिन भर उछलते ही रहेंगे। ये विचित्र साइकिल चाइना वालों ने बनाई है।
साइकिल तो हमेशा से ही इकोफ्रेंडली रही है। फिर भी इसे ज्यादा नेचुरल बनाने के लिए कुछ लोगों ने इसे बेंत की साइकिल में बदल दिया।
ये साइकिल तो इस दुनिया की नहीं लगती है, तभी ये दोनों कन्फ्यूज हैं कि इसे लेकर आकाश में जाएं या पाताल में।
आराम बड़ी चीज है। इसी फिलॉसफी को मानने वाले इन भाईसाहब ने सोफे वाली साइकिल बना डाली है। जो देगी उन्हें पूरा आराम।
बड़ी साइंसाफी है। दर्जनों लोगों की साइकिल को एक आदमी ही चलाएगा तो उसका क्या हाल होगा। यह आप सोच सकते हैं। वैसे साइकिल जानदार है।
एक तीर से दो शिकार करने के लिए बनाई गई हैं ये खास साइकिल, जो पैडल से नहीं बल्िक आपके दौड़ने से चलती है। ट्रेडमिल पर दौड़ते दौ़ड़ते पहुंच जाइए घर से ऑफिस या ऑफिस से घर।
यह भी देखें- साइकिल चलाती कितनी सुपर कूल लगती हैं ये हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेसेस!
ये साइकिल तो किसी हॉलीवुड मूवी की टाइम मशीन सी दिखती है। बढ़िया है घर की बनी साइकिल से इन मैडम ने फ्यूचर में पहुंचना पॉसिबल कर दिया है।
इन्हें ट्रक चलाने का शौक था लेकिन जब वो चलाने को मिला नहीं तो इन्होंने साइकिल को ही ट्रक जैसा बना दिया।
यह भी पढ़ें- साइकिल से जुड़े ये मजेदार फैक्ट्स जानकर आपको हो जाएगा इससे प्यार!
100 साल से भी पुरानी ये साइकिल है तो शानदार जिसमें एक कपल कुछ शाही अंदाज में साथ साथ सफर कर सकता है।
अरे यार! ये कैसी साइकिल, हैंडल कहां है और पहिया कहां है। जाना कहां है किसे पता।
जिन्हें साइकिल के अलावा कुछ पसंद ही नहीं है, उनके लिए बनी है ये फोल्डिंग साइकिल। जब चलाने का मन न हो तो फोल्ड करके पैक कर लो, नहीं तो खोल के सड़क पर दौड़ा दो।
यह भी पढ़ें- साइकिलिंग के ये 10 फायदे जानकर तो आप भी मोटरबाइक छोड़ थाम लेंगे साइकिल का हैंडल
दादा जी ने तो हद ही कर दी। साइकिल तो शानदार बनाई है लेकिन इन्हें ये नहीं पता कि जाना किधर है। इसलिए बीच में अटके हैं। वैसे इस साइकिल को चलाकर दादा जी को मजा आए न आए, लेकिन आप साइकिलिंग का पूरा मजा ले सकते हैं...
आई नेक्स्ट बाइकॉथन के साथ। फन और फिटनेस के हजारों दीवानों के साथ साइकिलिंग करने के लिए आज ही ऑनलाइन रजिस्टर करें।
Weird News inextlive from Odd News Desk