एक इंगलिश न्यूज एजेंसी के एकार्डिंग एक मिलिनियर ने इस कार को ऑक्शन में खरीदा है. उस शख्स के नाम का खुलासा नहीं किया गया. 5.2 करोड़ डॉलर में फरारी 250 जीटीओ को प्राइवेट कलेक्टर पॉल पाप्लार्डो ने बेचा है. आपको बता दें कि इससे पहले भी जो कार दुनिया की सबसे महंगी कार डिक्लेयर की गई थी वो भी फरारी 250 जीटीओ ही थी. उस टाइम इसका प्राइस 3.5 करोड़ डॉलर यानी 200 करोड़ रुपये था. इससे ये साबित हो जाता है कि अमीरों के बीच ये कार सबसे ज्यादा पॉपुलर है.
इससे पहले जिस कार को सबसे महंगा बताया गया था वह भी फरारी 250 जीटीओ (हरे रंग) थी, तब इसका प्राइस 3.2 करोड़ डॉलर था. अब इसका प्राइस 5.2 करोड़ डॉलर हो गया है यानी प्राइस में 49 % का इजाफा हो गया.
तो आखिर इस कार में ऐसा क्या खास है? आइये हम आपको इससे जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताते हैं.
फरारी 250 जीटीओ को जिओटो बिज्जानिरी के लीडरशिप में काम कर रही टीम ने डिजाइन किया है. इन रेसिंग कारों को 250 जीटी एसडब्ल्यूबी रोड़ के आधार पर बनाया गया है. हर कार में 300 एचपी की पावर, 3.0 लीटर वी12 इंजन है. इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन है जिससे ये 280 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंच जाती है.
फरारी का प्राइस करोड़ों में पहुंचने से इसे लोगों ने कारों की 'मोना लिसा' कहना शुरू कर दिया है. यहां तक कि पुरानी, क्लासिक फरारी खासतौर पर 1950 से 1960 के बीच की कारों का प्राइस हर साल 15 % बढ़ रहा है.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk