कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। World Milk Day 2023 : वर्ल्ड मिल्क डे हर साल 1 जून को मनाया जाता है। मिल्क कैलोरी, प्रोटीन और अन्य न्यूट्रीशियन का अच्छा सोर्स है। वर्ल्ड मिल्क डे की शुरूआत संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन ने की थी। इसके मनाने के पीछे डेयरी सेक्टर को बढ़ावा देने का मकसद होता है। इसलिए इस स्पेशल डे वर्ल्ड मिल्क डे पर दूध से बनी चीजों पर फोकस किया जाता है। यहां पढ़ें दूध सी बनी आसान व डिलीशियस रेसिपी...
पनीर पाएश
पनीर पाएश चावल से बनी एक क्लासिक बंगाली मिठाई है। यह काफी आसानी से बन जाती है। इसमें घी, मेवे और दूध का इस्तेमाल होता है। यह मसले पनीर से बनती है।
फिरनी
फिरनी भी काफी डिलीशियस डिश है। यह चावल के आटे, चीनी और सूखे मेवों के साथ बनायी जाती है। यह विशेष अवसरों पर बनाने के लिए बेहद आसान मिठाई है।
नारियल के लड्डू
नारियल के लड्डू भी फटाफट बनते हैं। नारियल के लड्डू के लिए सूखे नारियल का बुरादा में चीनी, मिल्क पाउडर व दूध मिलाना होता है। इसके बाद लड्डू बनाना होता है।
बादाम मिल्क शेक
बादाम मिल्क शेक भी काफी एनर्जेटिक व इजी रेसिपी है। यह ज्यादातर लोगों को पसंद होता है। यह इंस्टेंट कस्टर्ड पाउडर,बादाम, नट्स व दूध आदि से बनाया जाता है।
मिल्क एंड नट्स चाॅकलेट
इस इजी रेसिपी को भी कुछ ही मिनट में घर आसानी से बनाया जा सकता है। यह ड्राइ नट्स, कोको पाउडर, दूध पाउडर और चीनी पाउडर के साथ बनायी जाती है।
International News inextlive from World News Desk