ये है दुनिया का सबसे हैप्पी डॉग
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रहने वाला 'ब्रिंक्स' नाम का पिटबुल डॉग शायद दुनिया का सबसे हेप्पी डॉग है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि जब भी वो मुस्कुराता है तो उसकी स्माइल इंसानों जैसी दिखती है। करीब 12 साल पहले 'ब्रिंक्स' न्यूयॉर्क की सड़कों पर मारा मारा फिर रहा था। तभी जॉन बोज़क नाम के एक डॉग लवर ने उसे देखा और घर ले आया। काफी कोशिशों के बाद भी जब जॉन को 'ब्रिंक्स' का असली मालिक नहीं मिला तो फाइनली जॉन ने उसे अपना फैमिली मेंबर बना लिया।
'ब्रिंक्स' की इंसानों सी मुस्कान के हैं हजारों दीवाने
कुछ दिनों बाद जॉन बोजक ने यूं ही अचानक देखा कि 'ब्रिंक्स' उन्हें देखकर या राह चलते लोगों को देखकर कई बार जब खुश होता है तो वो अजीब सा चेहरा बनाता है। जान बताते हैं कि उसके स्माइलिंग फेस में कुछ तो खास था। कई बार नोटिस करने पर मुझे लगा कि 'ब्रिंक्स' वाकई इंसानों की तरह मुस्कुराता है। फिर इस पिटबुल डॉग की इंसानों सी मुस्कान को पॉपुलर बनाने के लिए जॉन ने Smilingbrinks नाम से उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिया। आज 'ब्रिंक्स' के इस सोशल मीडिया अकाउंट के 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जो हर रोज इस खुशमिजाज पिटबुल की नई नई स्माइल देखने उसके अकाउंट पर आते हैं।
इसे भी पढ़ें - टाइटैनिक को डुबोने वाली बर्फ की चट्टान से लेकर उसके अंतिम सफर की ये अनदेखी तस्वीरें कर देंगी हैरान!
'ब्रिंक्स' कभी उदास नहीं होता
डॉग लवर जॉन कहते हैं कि हर एक दिन अच्छा नहीं हो सकता कभी कभी खराब और बोरिंग भी होता है। ऐसे में इंसान भी इरीटेट और दुखी हो जाता है, लेकिन 'ब्रिंक्स' शायद ही कभी उदास दिखता है। वो हमेशा हमारे जैसी स्माइल करता दिखाई देता है। तो जरा आप भी नजदीक से देखिए 'ब्रिंक्स' की शानदार स्माइल।
इसे भी देखें - ओह माई गॉड! ये कुत्ता तो रोज स्कूल जाता है वो भी अपने दो पैरों पर
Weird News inextlive from Odd News Desk