रोड का उद्धाघटन
23 दिसंबर को हाल ही में फ्रांस के 1 किलोमीटर बने सोलर रोड का उद्धाघटन हुआ। दुनिया की पहली सोलर सड़क को बनाने में अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हुए।
समस्याओं का हल
फ्रांस में अब उर्जा के इस सबसे बड़े स्रोत से बिजली पैदा होने पर कई समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकेगा। इस सड़क को बनाने में करीब 5 साल का वक्त लगा है।
2880 सोलर पैनल
इस सोलर रोड पर कुल 2880 सोलर पैनल लगे हैं। इससे करीब 3400 गांव रोशन होंगे। इससे अनुमानित बिजली उत्पादन प्रति दिन 800 kWh की औसत का है।
280 मेगावॉट बिजली
सोलर रोड से साल भर में करीब 280 मेगावॉट बिजली पैदा होगी। अनुमान है कि यहां पर गर्मियों में इस सोलर सिस्टम से हर दिन करीब 1500 kWhबिजली पैदा होगी। जानिए कैसी होती है एयर होस्टेस की जिंदगी
आराम से सह सकता
इसकी प्रतिरोध क्षमता का निरीक्षण फ्रेंच सिविल इंजीनियरिंग फर्म कोलास ने किया है। सबसे खास बात तो यह है कि ये सोलर पैनल किसी भी चोट को आराम से सह सकता है। शमशाद ने एसिड अटैक पीड़ित शबीना से किया निकाह, कहा जिस्म से ज्यादा दिल है खूबसूरत
1000 किमी की सड़क
फ्रांस सरकार का लक्ष्य 1000 किलोमीटर की सड़क को सोलर पैनल युक्त बनाना है। जिससे फ्रांस में बिजली का उत्पादन यहां की जरूरत और मांग के अनुरूप हो सके। 10,000 कमरों वाला दुनिया का सबसे बड़ा होटल, देखें तस्वीरें
Image source http://inhabitat.com/
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk