पिछले 2 सालों से चल रहा काम
हाल ही में कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली सैमसंग इस बार कुछ अनोखा करने जा रही। सोर्सेज की मानें तो, पिछले कुछ सालों से कंपनी एक ऐसे हैंडसेट पर वर्क कर रही है जिसकी डिस्प्ले फोल्डेबल होगी यानी कि आप उसे पर्स की तरह फोल्ड करके जेब में रख सकते हैं। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के तहत फोल्डेबल डिस्प्ले स्मार्टफोन का काम लगभग पूरा कर लिया है और अब इसकी टेस्टिंग जारी है। इस दिग्गज इलेक्ट्रानिक्स कंपनी ने हैंडसेट का प्रोटोटाइप भी रिवील कर दिया और यह जनवरी 2016 तक लॉन्च हो जाएगा।

क्या होंगे फीचर्स

रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्डेबल डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 620 या फिर Snapdragon 820 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा इस हैंडसेट में 3जीबी की रैम और एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा भी मिलेगी। बताते चलें कि Qualcomm बहुत जल्द अपने लेटेस्ट Snapdragon 820 प्रोसेसर को एनाउंसमेंट करने वाला है। ऐसे में सैमसंग अपने यूजर्स को डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक सबकुछ नया देने चाह रहा है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk