दुनिया में पहली बार कुत्ते ने चलाई कार
कुत्ते कितने समझदार और वफादार होते हैं? हर एक डॉग लवर इस बात को जानता ही होगा, लेकिन कोई कुत्ता कार भी चला सकता है। ये बात कुछ हजम नहीं होती, हालांकि ये बात पूरी तरह सच है। न्यूजीलैंड के पोर्टर नाम के इस कुत्ते ने बकायदा ट्रेनिंग लेकर ड्राइविंग टेस्ट पास कर लिया है। हाल ही में जब इस कुत्ते सैकड़ों लाइव दर्शकों और लाखों ऑनलाइन दर्शकों के सामने कार चलाई तो लोग अचरज और खुशी से ताली बजाते ही रह गए। आपको आश्चर्य होगा कि beardie cross प्रजाति का यह कुत्ता पोर्टर कभी पालतू नहीं रहा है और कई बार एनिमल क्रूएलिटी का शिकार भी बन चुका है। न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में जानवरों के लिए काम करने वाली एक एनजीओ ने उसे बचाया और डॉग्य वेलफेयर कैंपेन के अन्तर्गत उसे कार चलाने की ट्रेनिंग दी। ताकि लोग जान और समझ सकें कि कुत्ते कितने समझदार होते हैं। देखें चौंका देने वाला नजारा।

 

 

 

 

 

 

 

सांता क्लॉज बनीं ये नन्हीं पेंग्विन चुरा लेंगी आपका भी दिल

मिनी कार पर कुछ हफ्तों मेें सीखी ड्राइविंग
कार ड्राइविंग टेस्ट पास करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। एक्सपर्ट ड्राइवर भी कई बार छोटी छोटी गलतियां करके इस टेस्ट में फेल हो जाते हैं, लेकिन पोर्टर ने करीब 8 हफ्ते में कार चलाना सीख ली। हालांकि इस कुत्ते को कार चलाना सिखाने के लिए उन्हें लकड़ी की बनी एक मिनी कार दी गई थी ताकि वो उस पर बैठकर ड्राइविंग सीख सकें। इस मिनी कार में पोर्टर अपने आगे के दोनों पैरो से स्टीरियरिंग तो पीछे के एक पैर से गियर और ब्रेक तो दूसरे से एक्सीलेटर हैंडल करता था। पोर्टर के बाद schnauzer cross नस्ल के एक ऐसे ही बेघर डॉग ने भी ड्राइविंग सीख ली है।

ओह माई गॉड! ये कुत्‍ता तो चला लेता है कार,ड्राइविंग टेस्‍ट भी कर लिया पास

यह भी पढ़ें: इन तरीकों को आजमाकर आप ढूंढ सकती हैं हिडेन कैमरा


ट्रेनर के इशारे पर डॉग ने रेसिंग ट्रैक पर चलाई कार
लकड़ी की बनी मिनीएचर कार पर प्रैक्टिस करने के बाद बारी थी कि पोर्टर द्वारा असली कार चलाने की। इसके लिए एक एसयूवी कार में थोड़ा मोडिफिकेशन करके उसमें क्लच, ब्रेक और एक्सीलेटर को इतना ऊँचा किया गया कि ये कुत्ते अपने चारो पैरों से कार को कंट्रोल कर सकें। फाइनली न्यूजीलैंड के एक मिनी रेसिंग ट्रैक पर पोर्टर को सीट बेल्ट बांधकर कार में बिठाया गया और उसने अपनी समझदारी का कमाल दिखाते हुए इस ट्रैक पर कार चलाकर दिखा दी। इस दौरान उसने अपने ट्रेनर की आवाज को भी फॉलो कियो जो कार के आगे आगे चल रहा था। अब तो आप भी मान गए होंगे कि कुत्ते सच में होते हैं इतने ज्यादा समझदार!

ओह माई गॉड! ये कुत्‍ता तो चला लेता है कार,ड्राइविंग टेस्‍ट भी कर लिया पास

यह भी पढ़ें: लंदन की स्कूल गर्ल ने रेलवे ट्रैक पैदल किया पार तो वो हो गई वायरल! यहां तो हजारों लोग ऐसा करते हैं फिर?

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk