अस्पताल सूत्रों ने बताया
अस्पताल से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस घटना में अभी तक फिलहाल किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है. आग लगने के कारणों का भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है. 76वें फ्लोर पर रहने वाले एक रहवासी कहते हैं कि इमारत के फायर अलॉर्म 2 बजे ही बंद थे. इसके बाद 'द टॉर्च' के रिसेप्शन को नजदीक बनी इमारत से आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगीं और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सफलता मिली.
अधिकारियों ने दी जानकारी
जानकारी देते हुये अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित मंजिलों के रहवासियों को पूरी जांच के बाद ही वापस घर में जाने की अनुमति दी जायेगी. दुबई पुलिस प्रमुख जनरल खामिस मट्टर ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है. चार लोगों को मामूली चोट लगी है. तेज हवा से बढ़ी आग एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात में हुए इस हादसे में लगी आग इतनी जबर्दस्त थी कि इमारत के दोनों और लंबी-लंबी लपटें साफ नजर आ रही थीं. इस दौरान चल रही तेज हवा के कारण आग और तेजी पकड़ रही थी. आग की रफ्तार को देखते हुए निकट की दो अन्य इमारतों को भी एहतियातन खाली कराया गया.
जब पिघलकर गिरने लगी कांच
लिफ्ट बंद हुई तो सीढ़ियों से लोगों ने भागना शुरू किया. इस बीच इमारत के एक रहवासी ने बताया कि हादसे के चलते लिफ्ट भी बंद हो गई थी, जिससे उन्हें 72 सीढ़ियों से नीचे उतरना पड़ा. कई लोग छोटे बच्चों और बुजुर्गो को सीढ़ियों के सहारे नीचे लेकर आये. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की लपटों से इमारत के कांच और मेटल लगभग पिघल गये और नीचे गिरने लगे. इसे देखते हुए टॉवर के आसपास के लगभग दो किमी क्षेत्र तक रास्ते बंद कर दिए गये और ट्रैफिक को अन्य रास्तों की ओर मोड़ दिया गया था. 330 फीट दूर तक इमारत के टुकड़े गिरे. दुबई की मारिना टॉर्च या फिर द टॉर्च का 2011 में निर्माण पूरा हुआ था. इसके साथ यह दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बन गई थी. इसमें कुल 79 मंजिल और 504 अपार्टमेंट हैं। 'द टॉर्च' 1,082 फीट ऊंची है और यह दुबई की चौथी और दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची रिहाइशी इमारत है. इमारत में तीन बेसमेंट फ्लोर हैं और 536 वाहनों की पार्किंग क्षमता है.
और कौन सी हैं दुनिया की ऊंची इमारतें
बुर्ज खलीफा
दुबई (UAE) में खड़ी इस इमारत की ऊंचाई है 828 मीटर और फीट में 2717 फीट. 160 फ्लोर की ये बिल्डिंग 2010 में बन कर तैयार हुई थी.
तैपेई 101
तैपेई, ताइवान में खड़ी इस इमारत का निर्माण 2004 में कराया गया था. इसकी ऊंचाई है मीटर में 509 मीटर है, जबकि फीट में 1671 फीट है. इस बिल्डिंग में कुल 101 फ्लोर हैं.
शंघाई वर्ल्ड फाइनेंशियल सेंटर
चीन स्थित शंघाई में 2008 में इस इमारत का निर्माण कराया गया था. इमारत की ऊंचाई मीटर में 492 मीटर और फीट में 1614 फीट है. बिल्डिंग में कुल 101 फ्लोर हैं.
इंटरनेशनल कॉमर्स सेंटर
हॉगकांग स्थित ये इमारत 2009 में बनकर तैयार हुई थी. इसकी ऊंचाई मीटर में 483 मीटर है और फीट में इसकी ऊंचाई 1584 फीट है. बिल्डिंग में कुल 118 फ्लोर हैं.
पेट्रोनास टावर
1998 में मलेशिया के कुआलालम्पुर में इस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था. बिल्डिंग की ऊंचाई मीटर में 452 मीटर और फीट में 1483 फीट है. बिल्डिंग में कुल 88 फ्लोर हैं.
नानजिंग ग्रीनलैंड फाइनेंनशियल सेंटर
चीन के नानजिंग में सन 2009 में इस बिल्डिंग का निर्माण कराया गया था. बिल्डिंग की ऊंचाई मीटर में 450 मीटर और फीट में 1476 फीट है. बिल्डिंग में कुल 89 फ्लोर हैं.
विलिस टावर
संयुक्त राज्य अमरीका के शिकागो इलिनोइस शहर में स्थित ये बिल्डिंग 1973 में बनकर तैयार हुई थी. बिल्डिंग की ऊंचाई मीटर में 442 मीटर और फीट में 1451 फीट है. बिल्डिंग में कुल 108 फ्लोर हैं.
गुआंगज़ौ वेस्ट टावर
चीन के गुआंगज़ौ में स्थित ये इमारत 2009 में बनकर तैयार हुई थी. बिल्डिंग की ऊंचाई मीटर में 440 मीटर और फीट में 1444 फीट है. बिल्डिंग में कुल 103 फ्लोर हैं.
ट्रंप इंटरनेशनल होटल और टावर
संयुक्त राज्य अमरीका के शिकागो शहर में खड़ी ये इमारत 2009 में बनकर तैयार हुई थी. इमारत की ऊंचाई मीटर में 423 मीटर है, जबकि फीट में से ऊंचाई 1389 फीट है. बिल्डिंग में कुल 96 फ्लोर हैं.
जिन माओ टावर
जिन मओ मीनार शंघाई, चीन में स्थित एक भवन-मीनार है. इसका निर्माण 1998 में हुआ था. इसकी ऊचाई 421 मीटर और फीट में 1380 फीट है. बिल्डिंग में कुल 88 फ्लोर हैं.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk