तेज धारा में बही नाव
बांग्लादेश में यह दुर्घटना तब हुई, जब पिनक-6 नाव केवड़ाकंदी से मदारीपुर जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि नौका क्षमता से दोगुने ज्यादा यात्रियों को ले जा रही थी. नदी की तेज धारा में नौका पलट गई. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटना की सूचना के तुरंत बाद चलाए गए बचाव अभियान में नावों और स्पीडबोट के जरिए 45 यात्रियों को बचा लिया गया है जबकि दो शव बरामद किए गए हैं. मुंशीगंज के पुलिस प्रमुख जोफजल हुसैन ने बताया कि कुछ यात्री तैरकर अपनी जान बचा सकते हैं लेकिन उनमें से तमाम लोगों की डर के कारण डूबने की आशंका है. स्थानीय निजी चैनलों के मुताबिक, बचाव अभियान में नौसेना और अग्निशमन विभाग भी शामिल हो गए हैं लेकिन खराब मौसम के चलते अभियान में दिक्कतें आ रही हैं. लगभग तीन महीने पहले इसी क्षेत्र में एक नाव के पलटने से 50 लोगों की मौत हो गई थी. 230 नदियों वाले बांग्लादेश में अक्सर नाव दुर्घटनाएं होती हैं, खासकर दक्षिण-पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk