हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पूरी दुनिया में सिखों के लिए सबसे पवित्र स्थलों में से एक है। केदारनाथ मंदिर से भी अधिक ऊँचाई पर होने के कारण यहां साल के अधिकतर समय बर्फ गिरती रहती है। सिर्फ जून से लेकर सितम्बर महीने के लास्ट तक श्रद्धालु और टूरिस्ट्स यहां आते हैं। हेमकुंड साहिब में सिखों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह ने करीब 20 सालों तक यहां तपस्या की थी। यहां हिमालय की चोटियों के बीच चारों ओर बर्फ के पहाड़ हैं। सर्दियों में बंद रहने के बाद अब यह गुरुद्वारा श्रद्धालुओं के लिए खुल चुका है। आइए देखें हेमकुंड साहिब यात्रा की मनमोहक खूबसूरती।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

हेमकुंड साहिब के ट्रैकिंग रूट की शुरूआत गोविंदघाट से होती है। हेमकुंड तक की पूरी चढ़ाई करीब 20 किलोमीटर की है, घांघरिया गांव से हेमकुंड साहिब तक करीब 7 किलोमीटर की दूरी में कई जगहों पर बर्फ काटकर रास्ता बनाया जाता है।। बेस स्टेशन से टूरिस्ट फूलों की घाटी यानि Flowers Valley भी जा सकते हैं। यह घाटी एक संरक्षित क्षेत्र है जहां गर्मी के मौसम में ही जाने की परमीशन होती है।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

 

हेमकुंड साहिब के रूट पर प्रकृति के मनोरम नजारे देखने को मिलते हैं।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

 

हेमकुंड की यात्रा में गर्मी के मौसम में भी बर्फ से ढके हुए खूबसूरत पहाड़ मन को एक अजब सी शांति प्रदान करते हैं।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

 

कठिन चढ़ाई के कारण हेमकुंड यात्रा मार्ग पर लोग हाथों में छड़ी लेकर चलते हुए नजर आते हैं।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

 

15 हजार फुट की ऊँचाई पर ग्लेशियर्स की बर्फ को आप नजदीक से देख सकते हैं।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

 

हेमकुंड साहिब का ट्रैकिंग रूट काफी मुश्किल और घुमावदार है।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

 

 

कठिन चढ़ाई करके तब श्रद्धालु और टूरिस्ट्स हेमकुंड साहिब तक पहुंचते हैं तो यहां का पवित्र और मनोरम नजारा उनकी सारी थकान को काफूर कर देता है।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

दुनिया घूमने का शौक है तो कुत्ते पालना सीख लीजिए, ये कंपनी फ्री में कराएगी वर्ल्ड टूर!

 

यह है हेमकुंड लेक जिसमें स्नान करके श्रद्धालु गुरुद्वारे में दर्शन करते हैं।
धरती के स्वर्ग ‘कश्मीर’ से भी ज्यादा खूबसूरत है हेमकुंड साहिब,तस्वीरें दे रही हैं सबूत

एक आलू जलाएगा 40 दिन तक आपका बल्ब!

 

हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में सिख संगत के मधुर भजन सुनते हुए दर्शन करके श्रद्धालु खुद को निहाल करते हैं। वीडियो में देखें हेमकुंड साहिब के कुछ और शानदार नजारे।

 

'जंगल बाथ' कीजिए और हमेशा फिट रहिए! जापान वाले तो यही करके मजे मे जी रहे हैं

National News inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk