मुंबई (एएनआई)। World Cup 2023 : 5 अक्टूबर को शुरू हुए वर्ल्ड कप में भारत ने रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपना पहला मैच खेला। इस दाैरान ऑस्ट्रेलिया के खेल उतरी इंडियन टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप कैंपेन को जीत के साथ शुरू किया। केएल राहुल विराट कोहली ने शुरुआती तेज गेंदबाजी के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत दिलाई। दोनों ने साथ मिलकर 165 रन की साझेदारी कर शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी भी उन पर जमकर प्यार बरसा रहीं हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा, 'बेस्ट गाय इवर' लिख एक रेड हार्ट भी लगाया। इसके अलावा आथिया ने दूसरे पोस्ट में केएल राहुल व विराट कोहली के मैच की पिक पोस्ट की।
राहुल व विराट ने भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में मदद की
बतादें कि 200 रनों का पीछा करते हुए, इंडियन टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि पहले ही ओवर में कैमरून ग्रीन द्वारा स्लिप में कैच देने के बाद उन्होंने सलामी बल्लेबाज इशान किशन को बाएं हाथ के तेज मिशेल स्टार्क की गेंद पर गोल्डन डक पर खो दिया। अगले ओवर में भारत को जोश हेजलवुड से दोहरा झटका लगा, क्योंकि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को भी शून्य पर आउट कर दिया। भारत 2 ओवर में 2/3 रन बना चुका था और गहरे संकट में था। हालांकि इसके बाद मैदान में उतरी विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने कुछ ही देर में खेल की दिशा ही बदल दी। विराट (116 गेंदों में छह चौकों की मदद से 85 रन) और केएल राहुल (115 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 97 रन) के बीच 165 रनों की साझेदारी ने भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में मदद की।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk