कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत ने पहली बार साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, दूसरी व आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन बना था। वर्ल्ड कप का ये 13वां सीजन है और भारत के पास 12 साल बाद फिर से वर्ल्ड कप खिताब जीतने का बड़ा मौका है। इस मौके को रोहित एंड टीम गंवाना नहीं चाहेगी।
दो बार भारत बना विजेता
1983: दो बार वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज जीत चुकी थी और तीसरे वर्ल्ड कप के आगाज से पहले किसी ने भी भारत के चैंपियन बनने की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताबी जीत हासिल कर वर्ल्ड कप जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बनने का गौरव हासिल किया।
2011: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की। 28 साल बाद भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताबी जीत हासिल की। श्रीलंका के लिए ये लगातार दूसरा मौका था, जब वो फाइनल में पहुंची और फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा।
ये है टीम स्क्वॉड
बैट्समैन
रोहित शर्मा (कप्तान): 251 मैच, 10112 रन, 264 बेस्ट
विराट कोहली: 281 मैच, 13083 रन, 183 बेस्ट
श्रेयस अय्यर: 47 मैच, 1801 रन, 113 बेस्ट
सूर्यकुमार यादव: 30 मैच, 667 रन, 72 बेस्ट
विकेट कीपर
केएल राहुल: 61 मैच, 2291 रन, 112 बेस्ट
इशान किशन: 25 मैच, 886 रन, 210 बेस्ट
ऑलराउंडर
हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान): 82 मैच, 1758 रन, 79 विकेट
रविंद्र जडेजा: 186 मैच, 2636 रन, 204 विकेट
शार्दूल ठाकुर: 44 मैच, 329 रन, 63 विकेट
आर अश्विन: 115 मैच, 707 रन, 155 विकेट
बॉलर:
जसप्रीत बुमराह: 78 मैच, 129 विकेट, 19-6 बेस्ट
मोहम्मद सिराज: 30 मैच, 54 विकेट, 21-6 बेस्ट
कुलदीप यादव: 90 मैच, 152 विकेट, 25-6 बेस्ट
मोहम्मद शमी: 94 मैच, 171 विकेट, 51-5 बेस्ट
ये है भारत का शेड्यूल
8 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
148 कुल मैच, 56 भारत जीता, 82 ऑस्ट्रेलिया जीता 10 बेनतीजा
टॉप बैटर- रोहित शर्मा 42 मैच, 2251 रन
11 अक्टूबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
3 कुल मैच, 2 भारत जीता, 0 अफगानिस्तान जीता, 1 टाई
टॉप बैटर- केएल राहुल 2 मैच 90 रन
14 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
134 कुल मैच, 56 भारत जीता, 73 पाकिस्तान जीता, 5 बेनतीजा
टॉप इंडियन बैटर- रोहित शर्मा 18 मैच 787 रन
19 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
40 कुल मैच, 31 भारत जीता, 8 बांग्लादेश जीता, 1 बेनतीजा
टॉप बैटर- विराट कोहली 15 मैच 807 रन
22 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
116 कुल मैच, 58 भारत जीता, 50 न्यूजीलैंड जीता, 1 टाई, 7 बेनतीजा
टॉप बैटर- विराट कोहली 29 मैच 1433 रन
29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
106 कुल मैच, 57 भारत जीता, 44 इंग्लैंड जीता, 2 टाई, 3 बेनतीजा
टॉप बैटर- विराट कोहली 35 मैच 1340 रन
2 नवंबर: भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई
167 कुल मैच, 98 भारत जीता, 57 श्रीलंका जीता, 1 टाई, 11 बेनतीजा
टॉप बैटर- विराट कोहली 52 मैच 2506 रन
5 नवंबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, कोलकाता
90 कुल मैच, 37 भारत जीता, 50 साउथ अफ्रीका, 3 बेनतीजा
टॉप इंडियन बैटर- विराट कोहली 30 मैच 1403 रन
12 नवंबर: भारत बनाम नीदरलैंड, बेंगलुरु
2 कुल मैच, 2 भारत जीता, 00 नीदरलैंड जीता
टॉप इंडियन बैटर विराट कोहली 1 मैच 12 रन
अब तक वर्ल्ड कप में भारत का परफॉर्मेंस
1975: ग्रुप स्टेज
1979: ग्रुप स्टेज
1983: चैंपियंस
1987: सेमीफाइनल
1992: राउंड-रॉबिन स्टेज
1996: सेमीफाइनल
1999: सुपर सिक्स
2003: उपविजेता
2007: ग्रुप स्टेज
2011: चैंपियंस
2015: सेमीफाइनल
ये है टीम की ताकत
संतुलित टॉप आर्डर
भारत के पास सबसे खतरनाक टॉप-आर्डर में से एक है। वनडे क्रिकेट में 16 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले रोहित ने इस साल 16 मैचों में 110.03 की स्ट्राइक रेट से 658 रन बनाए हैं। वहीं, शुभमन गिल ने इस साल 16 वनडे मैचों में 112.91 की शानदार स्ट्राइक रेट से 612 रन बनाए हैं।
इन फॉर्म स्पिनर
भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन आगामी वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि वे घरेलू मैदान का फायदा उठाने के लिए बेताब होंगे। वे सभी शानदार फॉर्म में हैं।
बेस्ट बॉलिंग अटैक
भारत आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने तीन अनुभवी तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ जा रहा है। बुमराह को छोड़कर सिराज और शमी बेहद शानदार फॉर्म में है। बुमराह की लंबे ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई है।
ये है टीम की कमजोरी
अगर टीम इंडिया की कमजोरी की बात करें तो उनके पास एक अनुभवी और क्वालिटी बाएं-हाथ का बल्लेबाज नहीं है। भारत के स्क्वॉड में केवल एक ईशान किशन बाएं-हाथ के बल्लेबाज है, वहीं रविंद्र जडेजा बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं लेकिन वह पूरे टूर्नामेंट में एक बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेल सकते।
जीतने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 साल बाद प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने का यह सबसे बड़ा अवसर है। वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है, इसलिए भारतीय खिलाडिय़ों के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने और अपनी क्षमता दिखाने का पूरा मौका है। घरेलू फैंस का सपोर्ट टीम इंडिया के लिए कॉन्फि डेंस बूस्टर का काम करेगा।
हार का भी खतरा
दो बार की वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से सावधान रहना चाहिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम हाल ही में संघर्ष कर रही थी लेकिन उन्होंने भारत को तीसरे वनडे में हराकर फॉर्म में वापसी कर ली है और वे पांच बार वर्ल्ड कप जीत चुके हैं, इसलिए मेजबान टीम को उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहिए। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर शानदार फॉर्म में है और वह इस बार भारतीय सरजमीं पर अपने खिताब का बचाव करने की पूरी कोशिश करेगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk