किसका सिक्का जमेगा
श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलने जा रही अफगानी टीम पर काफी प्रेशर हो सकता है. इसकी मुख्य वजह है टीम का कमजोर होना, हालांकि छोटी टीमों ने बड़े-बड़े उलटफेर किये हैं. लेकिन श्रीलंका कभी ऐसी टीमों का शिकार नहीं बनी. आंकड़ो पर नजर डालें तो अभी तक श्रीलंका टीम ने अफगानिस्तान से 1 बार मुकाबला किया, जिसमें जीत श्रीलंका की हुई थी. अब ऐसे में अफगानिस्तान के सामने सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलने का ही ऑप्शन बचता है. वहीं जीत का प्रतिशत श्रीलंका के फेवर में भी जाता है. लेकिन कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितिताओं का खेल है, जिसमें कभी भी कुछ हो सकता है. यह लड़ाई सिर्फ और सिर्फ मैदान पर खेली जायेगी जिसमें अच्छा परफॉर्म करने वाली टीम ही विजयी होगी.
श्रीलंका की क्या है ताकत
श्रीलंका की तरफ से टीम के सबसे धुरंधर बैट्समैन टी. दिलशान को अहम रोल निभाना होगा. टीम के सीनियर खिलाड़ी होने के नाते उनके ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अब ऐसे में श्रीलंका की जीत दिलशान की बेहतरीन पारी पर डिपेंड हो सकती है. वहीं मिडिल ऑर्डर में जयवर्द्धने को संभलकर खेलते हुये बड़े शॉट खेलने ही होंगे. जबकि कुमार संगाकार को अपना रोल समझना होगा और उन्हें एक अच्छी पारी खेलकर टीम को जीत दिलानी होगी. इसके अलावा आखिरी ओवर्स में एंजेलो मैथ्यूज और तिषारा परेरा को बिग हिटर का काम करना होगा, ताकि रन चेज करना हो या टारगेट देना, यह दोनों में टीम को मदद करेगा. वहीं टीम के पेसर अटैक मलिंगा को अपना जादू दिखाना होगा, जबकि रंगना हेराथ और चमीरा को भी अच्छी बॉलिंग का नमूना पेश करना होगा.
सीखने के लिये खेलते हैं अफगानी
वर्ल्ड कप में जब किसी कमजोर टीम का सामना बड़ी और मजबूत टीम से होता है तो, इसमें जीत-हार का ज्यादा महत्व नहीं रहता. ऐसे मैच छोटी टीमों के लिये एक सीख होते हैं, जोकि उनके प्लेयर्स के एक्सपीरियंस में शामिल हो जाते हैं. ठीक ऐसा ही मामला अफगानिस्तान टीम के लिये भी है. इस मैच में टीम के प्लेयर्स अपना बेस्ट देने की कोशिश तो करेंगे ही साथ ही एक अच्छा मैच बनाने की भी कोशिश करेंगे. फिलहाल अफगानिस्तान की पूरी टीम अपने कैप्टन मोहम्मद नबी पर डिपेंड है.
Head to Head -
Matches played : 1
Won by Afghanistan : 0
Won by Sri Lanka : 1
Tie / NR / Abandon : 0
Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in
Hindi News from Cricket News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk