कैसे हारे वर्ल्ड चैंपियन नडाल
वर्ल्ड चैंपियन राफेल नडाल ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय वाइल्ड कार्ड होल्डर निक किर्गियोस से मैच के चौथे राउंड में हार गए. गौरतलब है कि किर्गियोस कोई टेनिस की दुनिया में कोई जाना माना नाम नही है. इस चैंपियनशिप में राफेल नाडेल तीसरी बार विंबलडन को जीतने के लिए उतरे थे. इससे पहले राफेल नडाल के नाम 14 ग्रैंड स्लेम हैं. इस दूसरी सीड के प्लेयर को किर्गियोस ने सनसनीखेज तरीके से दो घंटे 58 मिनट चले मैच में हरा दिया. गौरतलब है कि निक किर्गियोस की वर्ल्ड रैंकिंग 144 है. किर्गियोस ने इस मैच में 37 एस लगाकर 7-6, 5-7, 7-6, 6-3 से यह मुकाबला जीत लिया. इसके साथ ही किर्गियोस ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली है्.
कैसे हारे ब्रिटेन के हीरो मुरे
पिछले साल 77 साल बाद विंबलडन में सिंगल्स खिताब दिलाने वाले मुरे इस चैंपियनशिप में 11वीं सीड के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव से क्वार्टरफाइनल मैच में लगातार सेटों में 6-1, 6-2 से इस चैंपियनशिप से बाहर हो गए. इसके साथ ही दिमित्रोव ने सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया है. बुल्गारिया के दिमित्रोव ने मैच का पहला सेट 25 मिनट में पूरा कर लिया. हालांकि मुरे ने दूसरे सेट में कड़ा संघर्ष करते हुए मैच को टाईब्रेक तक ले गए लेकिन बुल्गारियाई खिलाड़ी ने इस मैच को टाईब्रेक 7-4 से जीत लिया. दिमित्रोव पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के सेमीफाइनल में पहुंचें हैं.
महिला खिलाडि़यों का प्रदर्शन अच्छा
इस चैंपियनशिप के वूमेन सेक्शन में क्वार्टरफाइनल राउंड में दो यंग प्लेयर्स ने उम्दा खेल दिखाते हुए अपनी जर्मन कंपटीटर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. हालेप ने 19वीं सीड और गत उपविजेता सबाइन लिसिकी को 6-4, 6-0 से हरा दिया. इसके साथ ही 13वीं सीड बुकार्ड ने 9वीं रेंकिग की एंजेलिक केर्बर को 6-3, 6-4 से हरा दिया.