कानपुर। भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने शुक्रवार को वर्ल्ड मेन्स बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। अमित ने 52 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम चार मुकाबले में कजाखस्तान के साकेन बिपोसिनोव के हराकर फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ अमित यह कारनामा करने वाले पहले पुरुष भारतीय बाॅक्सर बन गए हैं। अमित पंघाल ने इस मुकाबले में अपने विरोधी पुर 3-2 से जीत दर्ज की। शनिवार को फाइनल मैच में अमित का मुकाबला उजबेकिस्तान के शाखोबिदिन जोरेव के साथ होगा।
कौन हैं अमित पंघाल
अमित पंघाल मूल रूप से मैना रोहतक के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 23 साल है और जानकारी के मुताबिक, इन्होंने महज आठ साल की उम्र से ही बॉक्सिंग करना शुरू कर दिया था। अमित को बाॅक्सिंग के लिए प्रेरित करने में उनके बड़े भाई अजय का काफी योगदान रहा। अमित कम उम्र से ही अपने भाई के साथ कसरत और एक्सरसाइज करते थे। इस भारतीय बाॅक्सर के पिता एक किसान हैं उन्होंने भी अपने बेटे को बाॅक्सर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इंडियन आर्मी में अफसर हैं अमित
अमित इंडियन आर्मी के सदस्य हैं। वे सेना में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती हुए थे और इस समय जूनियर कमीशंड ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। उन्हें नायब सूबेदार की रैंक मिली है। बता दें अमित के बड़े भाई अजय भी भारतीय सेना से जुड़े हैं।
अमित की बॉक्सिंग में उपलब्धि
साल 2017 में अमित के कामयाबी का सफर शुरू हुआ था। इस साल हुए एशियाई चैम्पियनशिप में उन्होंने 49 किग्रा वर्ग में भारत के लिए कांस्य पदक जीता था। इसी साल अमित ने विश्व चैंपियनशिप में डेब्यू किया और क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे में कामयाब रहे। अमित ने बुल्गारिया में हुए स्ट्रांदजा मेमोरियल में स्वर्ण पदक अपने किया और फिर 2018 के एशियन गेम्स में अपना डंका बजाया। बैंकॉक में फाइनल मुकाबले में अमित ने रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट उजबेकिस्तान के हसनबॉय दुश्मातोव को हरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
सुपरस्टार धर्मेंद्र से मिलने की ख्वाहिश
इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में भारतीय मुक्केबाज अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। इस जीत के बाद अमित ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा, 'जकार्ता में स्वर्ण पदक देश को समर्पित, बधाईयों के लिए सभी का आभार। मेरा पहला ट्वीट अपने पिताजी और कोच साहब की दिली ख्वाहिश बताने के लिए। दोनों धर्मेंद्र जी के जबरदस्त फैन हैं। उनकी फिल्म के ब्रेक में भी चैनल नहीं बदलने दिया कभी। धरम जी से मुलाकात हो जाए तो खुशी दोगुनी होगी।'
धमेंद्र का भी आया जवाब
अमित पंघाल के इस ट्वीट के बाद धमेंद्र जी का जवाब भी आया। उन्होंने ट्वीट किया था, 'प्राउड ऑफ यू अमित, मुझे भी आप से मिलके बहुत खुशी होगी। जब भी मुंबई आओगे, बता दें। बधाई हो, आपको, आपके गुरु और आपके परिवार को। आप हर प्रतियोगिता में जीत हासिल करके अपने देश का नाम रोशन करें, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं।' खैर धमेंद्र के इस जवाब को सुनकर अमित को काफी खुशी हुई होगी।