नई दिल्ली (एएनआई)। आकाश कुमार को 2021 एआईबीए की पुरुष वर्ल्ड बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक मिला है। बृहस्पतिवार को बेलग्रेड में इस चैंपियनशिप के सेमिफाइनल में हार के साथ उनका सफर खत्म हो गया तथा उन्हें कांस्य से ही संतोष करना पड़ा। आकाश 54 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के मुक्केबाज मखमूद सबिरखान से 5-0 से मैच हार गए।


प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी शानदार भविष्य के लिए शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने कहा कि आकाश की सफलता युवा बाॅक्सरों को प्रेरणा देगी। युवाओं को उनकी सफलता खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सदा प्रेरित करती रहेगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वेल डन आकाश! वर्ल्ड बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में बहुमूल्य पदक जीतने पर आपको बधाई। यह सफलता खेल में बेहतर करने के लिए युवा बाॅक्सरों को प्रेरित करेगी। भविष्य में शानदार प्रदर्शन के लिए आपको शुभकामनाएं।'
भारतीय बाॅक्सरों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल हुए आकाश कुमार
विश्व स्तर के सबसे बड़े बाॅक्सिंग आयोजन में भारत को यह सातवां मेडल मिला है। इसके साथ ही आकाश उस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं, जिसमें अमित पंगल तथा विजेंद्र सिंह जैसे बाॅक्सर शामिल हैं। अमित पंगल ने 2019 में रजत, विजेंद्र सिंह ने 2009 में कांस्य, विकास कृष्ण ने 2011 में कांस्य, शिवा थापा ने 2015 में कांस्य, गौरव बिधूड़ी ने 2017 में कांस्य तथा मनीष कौशिक ने 2019 में कांस्य पदक जीता था बृहस्पतिवार को इस हार के बाद टूर्नामेंट के 21वें संस्करण में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। वर्ल्ड बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में दुनिया भर के 100 से अधिक देशों के 650 टाॅप मुक्केबाज शामिल हुए हैं।