सोनिया गांधी भी हैं शामिल
महिलाओं की इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हैं. सोनिया गांधी को 13वें स्थान पर जगह दी गई है. बताते चलें कि एंजलिना जॉली ने इस दौड़ में नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय समेत दुनिया की गई दिग्गज महिलाओं को पीछे छोड़ दिया है. पुरुषों की सूची में दुनिया के शीर्ष दस लोकप्रिय पुरुषों में बिल गेट्स के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा दूसरे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तीसरे स्थान पर काबिज हो सके. इनके बाद हॉलीवुड एक्टर जैकी चेन चौथे नंबर पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांचवें स्थान पर हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
जानकारी है कि इंटरनेट आधारित मार्केट रिसर्च फर्म यूगोव ने ऐसे 25 हजार लोगों को इस पोल में शामिल किया है. 25 हजार लोगों के इस पोल में देखा गया कि छह बच्चों की मां और संयुक्त राष्ट्र की विशेष राजदूत एंजेलिना जॉली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सम्मान मिला है. आपको बता दें कि 39 वर्षीय यह अभिनेत्री 2001 से कई युद्घग्रस्त इलाकों का दौरा कर चुकी हैं. इस सर्वे के आधार पर शामिल ब्रिटेनवासियों के मतदान के आधार पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय पहले स्थान पर रहीं. इनके साथ ही ब्रिटिश शाही परिवार की एक और सदस्य केट मिडिलटन को दुनियाभर में 15वां स्थान दिया गया.

दुनिया के शीर्ष 10 लोकप्रिय पुरुष
पांचवे नंबर पर नरेंद्र मोदी के बाद छठे नंबर पर हैं पोप फ्रांसिस. सातवें नंबर पर दलाई लामा, आठवें नंबर पर जैक मा, नवें पर स्टीफन हॉकिंग और दसवें नंबर पर डेविड बेकहम हैं.

दुनिया की शीर्ष 10 लोकप्रिय महिलाएं
पहले नंबर पर एंजेलिना जॉली के बाद दूसरे नंबर पर हैं मलाला यूसुफजई. तीसरे नंबर पर हिलेरी क्लिंटन, चौथे नंबर पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, पांचवे नंबर पर हैं मिशेल ओबामा, छठे नंबर पर हैं सिलिन डियॉन, सातवें नंबर पर हैं ओप्ररा विन्फ्रे, आठवें नंबर पर जूलिया रॉबट्र्स, नवें नंबर पर आंग सान सू की और दसवें नंबर पर हैं एंगेला मर्केल.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk