नई दिल्ली (पीटीआई)। विश्व साइकिल दिवस के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से कहा कि वे एक स्थायी और स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए महात्मा गांधी से प्रेरणा लें। मोदी ने ट्विटर पर एक संदेश के साथ गांधी की साइकिल चलाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की।

गांधी जी से लें प्रेरणा
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2018 में परिवहन के इस सरल और स्वस्थ तरीके को बढ़ावा देने के लिए 3 जून को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया था, जिसे पर्यावरण के अनुकूल भी माना जाता है। मोदी ने ट्वीट किया, "पर्यावरण के लिए जीवन शैली (जीवन)। आज विश्व साइकिल दिवस है और एक स्थायी और स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रेरणा लेने के लिए महात्मा गांधी से बेहतर कौन हो सकता है।"

National News inextlive from India News Desk