नई दिल्ली (एएनआई)वर्ल्ड बैंक ने कोरोना वायरस संकट के दौरान भारत के शहरी गरीब और प्रवासी श्रमिकों के लिए एक अरब डॉलर के पैकेज को मंजूरी दी है। विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर फॉर इंडिया जुनैद अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए गरीबों और कमजोर लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सामाजिक सुरक्षा पैकेज कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए भारत को आवंटित पिछले एक बिलियन डॉलर के पैकेज के अतिरिक्त है। अहमद ने कहा कि नई फंडिंग यह सुनिश्चित करेगी कि विभिन्न राज्यों में प्रवासियों का समर्थन हो।

90 प्रतिशत मजदूर असंगठित क्षेत्र में करते हैं काम

अहमद ने कहा, 'यह अनौपचारिक क्षेत्र में मजदूरों को एक सुरक्षा जाल प्रदान करेगा। लगभग 90 प्रतिशत श्रमिक असंगठित क्षेत्र में हैं। इन पैसों से राज्य सरकारों को समर्थन मिलेगा, जो स्थानीय प्रशासनों, स्वयं सहायता समूहों और आशा कार्यकर्ताओं का उपयोग करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन नागरिकों को सुरक्षा जाल प्रदान किया जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा, 'यह 21वीं सदी की सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाएगा। इसके अलावा, आगामी तीसरा कार्यक्रम छोटे और मध्यम उद्यमों के आर्थिक स्थिरीकरण पर केंद्रित होगा।'

International News inextlive from World News Desk