अगर आपसे पूंछा जाये कि दुनिया का सबसे लम्बा हाइवे कौन सा है तो शायद आप कहोगे कि आष्ट्रेलिया का हाइवे नम्बर एक. मगर क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे लम्बी बस का नाम क्या है. चलिये आपका काम थोड़ा आसान कर देते हैं. दुनिया की यह सबसे लम्बी बस, सबसे लम्बी रोड़ पर नहीं दौड़ती.
ब्राजील में बायो फ्यूल से चलाई जा रही एक 28 मीटर लम्बी बस, नेचुरल फ्यूल से चलने वाली दुनिया की सबसे लम्बी बस बतायी जा रही है.न्यूज एजेन्सी ईएफई के मुताबिक बीआरटी कैरीडोर पर चलाई जा रही इस बस को ब्राजील की एक कम्पनी वॉल्वो डो ब्राजील बनाया है. इसमें 250 पैसेन्जर्स बैठ सकते हैं.
बस बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि “रेगुलर बैठकर सफर करने वाली 60 सवारियों के अलावा बस में 190 लोगों के खड़े होने की भी जगह है.”
बस को एनवायर्मेंट फ्रेण्डली बनाया गया है. बॉयोडीजल से चलने वाली इस बस को फिलहाल कुरिटिबा सिटी में ही चलाया जा रहा है. कुरिटिबा में इस तरह की 24 और बसें चलाई जा रही हैं.
International News inextlive from World News Desk