अमेरिका में शनिवार से शुरू हुए ‘वाइब्रेंट इंडिया फेस्टिवल’ में दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा फहराया गया. 153 फुट लंबे भारतीय झंडे को पोरबंदर के एक दर्जी छोटेलाल एस. सिंधिया ने बनाया है. सबसे लंबे झंडे के निर्माण के लिए उनका नाम इस साल की लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी शरीक हो चुका है.
इस झंडे का वजन करीब दो सौ पचास किलोग्राम है. इस दो दिवसीय उत्सव में राजस्थान और गुजरात की ऐतिहासिक और समृद्ध परंपरा का प्रदर्शन किया जा रहा है. समारोह के आयोजक भारतीय मूल के अमेरिकी एम. सैयद ने इस झंडे को एरिना के मेजिस्टिक सीयर्स सेंटर में फहराया.
समारोह के दौरान राजस्थानी लोकनृत्य, गुजराती गरबा रास पर बॉलीवुड एक्टर्स और गायक भी हिस्सा ले रहे हैं. समारोह के बाद इस झंडे को वापस गुजरात के नवसारी लाया जाएगा, जिसके बाद भारत के विभिन्न राज्यों के कार्यक्रमों में इसको फहराया जाएगा.
Indian flag, America
International News inextlive from World News Desk