40 कर्मचारियों को सजा
चीनी कंपनी अपने प्रोड्क्ट को लेकर तो मार्केट में चर्चा में रहती ही हैं। साथ ही अब ये कंपनियां अजब-गजब हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शोंगकिंग रीजन की लेशेंग डेकोरेशन्स कॉर्पोरेशन कंपनी ने अपने कर्मचारियों को करेले खाने की सजा दी है। इन इंप्लॉयज का जुर्म बस इतना था कि ये तय समय में कंपनी द्वारा दिया गया टारगेट पूरा नहीं कर पाए। बताया जा रहा है कि 40 कर्मचारी वीकली सेल्स का टारगेट पूरा नहीं कर पाए तो उन्हें जबरन करेले खिलाए गए।

टारगेट पूरा नहीं करने पर करेले खिलाती है यह कंपनी
थूकने पर एक और करेला
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ लोग करेले नहीं खा पाए और उन्हें थूक दिया। ऐसे कर्मचारियों को फिर से करेले खाने के लिए मजबूर किया गया। यह घटना पिछले महीने की है, लेकिन कर्मचारियों की करेले खाते फोटोज अब वायरल हो रही हैं।

50 फीसदी कर्मचारी नौकरी छोड़ गए

इस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सजा और बेइज्जती के कारण आधे से ज्यादा कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी। हालांकि कंपनी सजा के तौर पर फिजिकल टास्क भी करवाती है जिसमें स्क्वैट्स, पुश-अप्स और दौड़ शामिल हैं। लेकिन जब कुछ कर्मचारियों ने इसमें परेशानी होने की बात कही तब कंपनी ने सजा देने के लिए खासतौर पर बड़े और ज्यादा कड़वे करेले मंगवाए।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk