Not My Fault
अपने बॉस को किसी बिगड़े हुए काम के लिए कभी मत कहिएगा कि 'It's not my Fault'। कोशिश करिए कि उस मामले को थोड़ा ऑफीशियल मैनर में संभाल लें और फिर अपने बॉस को उसके लिए डिसीजन लेने दें।
'That's Not My Problem' Or 'That's not my job'
कभी कोई मुश्किल खड़ी हो तो उसकी जिम्मेदारी लेने के बजाए ये मत कहिए कि 'That's Not My Problem'। आपका ऐसा कहना आपके कलीग्स को भी बुरा लग सकता है। ऐसे में हो सके तो प्रॉब्लम को शेयर करने की कोशिश करें।
It's Not Fair
कभी भी किसी काम को लेकर मत बोलिए कि 'It's Not Fair'। ऐसा कहने से आप लोगों के सामने काफी इमेकच्योर लगेंगे।
I Think
कभी कहीं आपसे कोई राय मांगी जाए तो मत कहिए कि 'I Think'। हमेशा हर काम या बात के लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट रहिए। 'I Know' या 'I Believe' में जवाब दीजिए।
No Problem
किसी काम को अगर आप कहेंगे कि 'No Problem', तो सामने वाला उसका मतलब निकालेगा कि आपको उसमें जरूर कोई प्रॉब्लम है। हां, इसकी जगह आप 'It's my pleasure' या 'Just' या 'I'll be happy To Take Care Of That' में जवाब दे सकते हैं।
I'll Try
आपके वर्क प्लेस पर अगर आपको कोई काम दिया जाता है तो कभी मत कहिए कि 'I'll try'। इसके बदले में आपको जवाब देना होगा कि 'Yes. I will do it'।
Just
बॉस की किसी भी बात पर Just मत बोलिएगा। आपका ऐसा बोलना आपको असमंजस में दिखाता है। इसके बजाए आपको इस्तेमाल करना होगा शब्द 'Please'।
Sorry
अपने वर्कप्लेस पर बार-बार किसी को Sorry मत बोलिए। तब तक मत बोलिए जब तक आपको न लगे कि अब बहुत ज्यादा जरूरत है Sorry की। हो सके तो अपने काम में सुधार लाने की कोशिश करें।
Think Outside The Box
ऑफिस में कभी किसी भी काम लेकर एक दायरे तक ही सोचना बंद करें। कोशिश करें उस दायरे से बाहर निकले की। कुछ आगे का सोचें।
Next Level
अपने ऑफिस को ग्रोथ की ओर ले जाने के लिए आपको जो भी कुछ करना है, उसे अभी करिए। कभी अपने बॉस से मत कहिए कि नेकस्ट क्वार्टर में पूरा कर लेंगे।
Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk