मास्टर प्लान है तैयार
ओबामा ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरीया (ISIS) की शक्ति कम करने और इसे नष्ट करने के लिये एक व्यापक रणनीति की घोषणा की है. अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा ने कहा है कि ISIS पूरी तरह से एक आतंकी संगठन है और यह कैंसर की तरह है. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस आतंकी संगठन को खत्म करेगा, लेकिन इसमें वक्त लगेगा. इसके अलावा ओबामा ने ISIS के खात्मे के लिये चार स्तरीय रणनीति बनाई है.
अमेरिका को डराना सबसे बड़ी भूल
ओबामा ने कहा कि अमेरिका ISIS के विदेशी लड़ाकों के मध्य पूर्व और अन्य देशों में फैलाव को रोकने के लिये मित्र राष्ट्रों के साथ मिलकर काम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इस आतंकी संगठन का पूरी ताकत के साथ सामना करेंगे. अमेरिकी प्रेसीडेंट का कहना है कि वे ISIS के खिलाफ सीरिया और इराक में हमले करने में हिचकिचायेंगे नहीं. उन्होंने ISIS को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर आप अमेरिका को डराओगे तो दुनिया में आपको छिपने के लिये कोई जगह नहीं मिलेगी.
खत्म होगा आतंक
ISIS ने इराक और सीरिया में हजारों वर्ग मील जमीन पर कब्जा कर लिया है और दोनों देशों में हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. ओबामा इस्लामिक स्टेट को शिकस्त देने के विस्तृत अभियान के मद्देनजर सीरिया पर अमेरिकी हवाई हमलों का इस्तेमाल करने के लिये अब तैयार है. ISIS की शक्ति कम करने और उसे नष्ट करने के लिये अमेरिका अब एक व्यापक रणनीति पर आगे बढ़ेगा. इसमें अमेरिकी सैन्य कार्रवाई शामिल होगी और जमीन पर IS से लड़ने वाले बलों की सहायता की जायेगी.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk