नई दिल्ली (पीटीआई)। Women's Reservation Bill: राज्यमंत्री ने नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी कि महिला आरक्षण देने का नैतिक साहस सिर्फ मोदी सरकार में है। महिलाओं की मांग पर केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को मंजूरी दे दी। पटेल फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज और जल शक्ति राज्यमंत्री हैं। हालांकि राज्यमंत्री ने एक घंटे बाद एक्स पर अपनी पोस्ट डिलीट कर दी।


कैबिनेट की बैठक 90 मिनट तक चली
पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र के पहले दिन शाम को केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में यह निर्णय लिया। कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयोजित हुई। कैबिनेट की बैठक 90 मिनट तक चली। महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।

National News inextlive from India News Desk