रेसलिंग में ऐसा ड्रेस कोड आपने अब तक देखा न सुना होगा। दक्षिणी अमेरिकी देश बोलिविया में देशी महिला फाइटर्स घेरदार स्कर्ट और Stockings पहनकर जब फाइटिंग रिंग में उतरती हैं, तो सारे दर्शकों को जोश चरम पर होता है। देश में घरेलू स्तर होने वाली इस फाइटिंग को ‘चोलिता’ कहते हैं। यहां के El Alto Gym में हर हर संडे को दर्जनों महिला पहलवान डबल लेयर वाली अपनी घेरदार फ्रॉक और लंबी चोटी के साथ उतरती हैं, तो इस फाइट का नजारा दुनिया से बिल्कुल जुदा होता है। सबसे खास बात तो यह है कि यहां रेसलिंग करने वाली ज्यादातर महिलाएं हाउस वाइफ होती हैं।
पुरुष फाइटर्स को भी धो-धोकर मारती हैं
Cholitas रेसलर इस फाइट के दौरान दोनों यानि महिला या पुरुष दोनों ही तरह के पहलवानों से लड़ती हैं। दुनिया का इस सबसे अनोखी स्टाइल वाली फाइट को दखने के लिए बहुत सारे टूरिस्ट बाहर से आते हैं। महिलाओं की इस कुश्ती की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि टूरिस्ट एक मैच देखने के लिए 60 यूरो तक देने को तैयार रहते हैं।
WWE की तरह है फ्रीस्टाइल कुश्ती
Cholitas फाइटर्स की ये खास फाइटिंग WWE की ही तरह फ्री स्टाइल है। इसमें लड़ने वाली महिलाएं सामने वाली फाइटर की चोटी पकड़कर उसे पटक भी सकती हैं। कपड़ों से लेकर सिर के बालों तक, इस फाइट में कुछ भी पकड़कर पटखनी दी जा सकता है। इस वीडियो में आप खुद देखें Cholitas फाइटर्स की यह अनोखी फ्रॉक वाली रेसलिंग। Image source
दुनिया की खूबसूरत फीमेल बॉडीगार्ड, कोई करती है मॉडलिंग तो कोई फिल्मों में एक्शन हीरोईन
गरीब परिवारों की महिलाएं ट्रेनिंग लेकर बनती हैं Cholitas
Cholitas रेसलिंग में मुकाबला करने वाली ज्यादातर महिलाएं बोलिविया के गरीब परिवारों से होती हैं। जिन्हें रेसलिंग की जबरदस्त ट्रेनिंग देने के बाद फाइटर बनाया जाता है। इनकी महिलाओं की विचित्र फाइट देखकर आप खुद कहेंगे कि वाकई ये फाइट गजब है! Image source
फिल्मी सॉन्ग ही नहीं रियल लाइफ में भी लोगों को छूने से लगता है झटका, कारण जान रह जाएंगे हैरान
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk