-राज्य महिला आयोग की सदस्या ने मेरठ में मामलों की सुनवाई
-सर्किट हाउस में मेरठ, बागपत और हापुड़ के मामलों की सुनवाई की
Meerut: बुधवार को मेरठ पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्या राजदेवी चौधरी ने घरेलू हिंसा और परिवार परामर्श केंद्र से जुड़े मामलों की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने मेरठ के कंकरखेड़ा में युवती की हत्या कर शव फेंकने और चार दिन पूर्व दौराला के धंजू गांव में बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अति-विभत्स बताया. उन्होंने बताया कि बाल अपराध और महिला हत्या से जुडे़ मामलों में आयोग अध्यक्ष को पत्र भेजकर सूचित करेंगी.
क्ख् मामले पहुंचे, दो निपटाए
सुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्या के पास पारिवारिक विवाद से जुड़ी क्ख् शिकायतें पहुंची, जिनमें से दो मामलों को निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया.
चला फैमिली ड्रामा
पारिवारिक मामलों के चलते सरधना के छुर गांव का मामला भी सदस्या के पास पहुंचा. इस दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या के सामने करीब एक घंटे दोनों के बीच समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन लाख प्रयास के बाद भी बात नहीं बन सकी. इस दौरान एक युवक अपनी पत्नी को समझाने के दौरान फफक फफक कर रोने लगा.