कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ICC Women&यs World Cup 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराकर वर्ल्ड कप का ताज अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड से पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ये वर्ल्ड कप जीत चुकी है। न्यूजीलैंड की जीत में टीम की तीन दादियों का मेन रोल रहा। दरअसल न्यूजीलैंड की एक्सपीरिएंस्ड प्लेयर सूजी बेट्स, सोफी डिवाइन और लिया ताहूहू को टीम में तीन दादी के नाम से जाना जाता है। इन तीन दादियों ने रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 32 रन से हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप जीता। न्यूजीलैंड टीम की कैप्टन डिवाइन ने इन तीनों प्लेयर्स की जोड़ी को तीन दादी कहा था। बेट्स और डिवाइन इससे पहले भी टी-20 वर्ल्डकप खेल चुकी हैं। जिसमें उन्हें दो बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

तीन दादियों नें अपने नाम किया ताज
न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ लास्ट ओवर फेंका था। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार बैटिंग की। बेट्स मैच के फाइनल में अपना बेस्ट देते हुए वुमेन्स इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैप हासिल करने वाली प्लेयर बन गई हैं। इस तरह से कैप के मामले में बेट्स ने इंडिया की मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। 32 रन बनाते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया।

क्या कहा डिवाइन ने
मैच के बाद डिवाइन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- "यह अद्भुत है और सूजी की प्रतिभा का प्रदर्शन करता है। वह अब खेल की सबसे अधिक कैप पाने वाली खिलाड़ी हैं और यह सोचकर अविश्वसनीय है कि वह इतनी आक्रामकता और निडरता के साथ खेल सकती हैं। यह बाकी बल्लेबाजी क्रम के लिए एक टोन सेट करता है।"डिवाइन ने कैप्टन रहते हुए पूरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल शुरू होने से पहले माहौल को बेहतर बनाने के लिए काफी मजाकिया बातें की।

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग से खड़ा किया स्कोर
मैच की बात करें तो आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 126 रन बनाए। इस तरह से न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 32 रन से जीत हासिल की।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk