महिलाओं के लिये लॉन्च हुई पिंक टैक्सी
पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पैक्सी नाम की कंपनी ने महिलाओं के लिये पिंक टैक्सी सर्विस को कराची में लॉन्च किया है। पैक्सी ने 6 महिला ड्राइवरों की नियुक्ति की है और ये सभी प्रशिक्षित ड्राइवर्स हैं। किरण राव 18 साल की हैं और वे इस सर्विस की पहली महिला ड्राइवर हैं। वे सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा कर रही हैं और कराची में प्रोफेशनल ड्राइवर बन अपने पैशन को भी फॉलो कर रही हैं। किरण ने बताया मैंने सातवीं क्लास में गाड़ी चलाना सीखा था। मेरे पिता हर समय काम में बिजी रहते थे पर इसके बाद भी मैने गाड़ी चलाना सीख लिया। पिंक टैक्सी के मालिक जाहिद शेख का कहना है कि अगर महिलाएं जहाज उड़ा सकती हैं तो वे टैक्सी क्यों नहीं चला सकतीं।
करांची में शुरु की गई है पहली सेवा
किरण ड्राइविंग, सेल्फ डिफेंस, टायर बदलने में प्रशिक्षित हैं। वे फर्स्ट एड और इमरजेंसी परिस्थितियों को संभालने में भी सक्षम हैं। कई पाकिस्तानी महिलाओं को उबर औरकरीम जैसी कैब एप लेने में सुरक्षा का डर रहता है। ये डर रात होने पर और बढ़ जाता है। ऐसे में पैक्सी जैसे अनूठे प्रयास के साथ ही महिलाएं बेझिझक यात्रा कर सकती हैं। किरण ने कहा कि मेरा परिवार शुरुआत में सुरक्षा को लेकर चिंतित था। कोई नहीं चाहता था कि मैं ये काम करुं। जब उन्हें पता चला कि मुझे महिलाओं के साथ ही डील करना है तो उन्होंने हां कर दिया। किरण के मुताबिक एक पब्लिक बस में 20 प्रतिशत स्पेस महिलाओं के लिए होती है।
सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर सकेंगे बुक
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk