अगर आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में थोड़ा चेंज लाना चाहती हैं तो जंपसूट्स पहनना स्टार्ट कर दीजिए. जंपसूट कूल और ईजी टु वियर आउटफिट होता है जिसे आप अपने वर्कप्लेस से लेकर ईवनिंग हैंगआउट्स और एडवेंचरस ट्रिप्स पर भी पहन सकती हैं. अगर आपका बॉडी शेप स्लिम या मीडियम हैै तो यह आपके लिए एडवांटेज की तरह होगा क्योंकि यह आपको स्मार्ट और स्लिम पोश्चर देते हैं. फैशन डिजाइनर, पायल चावल बताती हैं कि जंपसूट्स को कहां और किन चीजों के साथ पेयर कर के पहना जा सकता है.
For office
अगर आप जंपसूट को अपनी वर्कप्लेस पर पहनने की सोच रही हैं तो आप गलत नहीं हैं. स्लिम से मीडियम बॉडी शेप की वुमन इसे पहन सकती हैं. इसके साथ फ्लैट सैंडल या शूज को पेयर कर सकती हैं. जंपसूट की इलास्टिक लाइन पर आप स्लिम बेल्ट पहनें. साथ में शोल्डर को क्रॉस करते हुए एक स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं. ऑफिस में आप सॉलिड कलर्स पर फाइन प्रिंट्स वाले जंपसूट वियर कर सकती हैं.
Evening party
अपने जंपसूट को ईवनिंग पार्टी में टर्न करने के लिए उसे एक्सेसरीज के साथ अपग्रेड करना पड़ेगा. आप जंपसूट के साथ ब्रॉड बेल्ट या बीड्स वाले नेकलेस, बैंगल्स या इम्बैलिश्ड वॉच पहन सकती हैं. हाई-हील्स और स्टाइलिश क्लच आपका लुक कंप्लीट कर देगा. पार्टीज के लिए डार्क कलर्स बेस्ट रहते हैं.
For a day hangout
फ्रेंड्स के साथ पूरे दिन के हैंगआउट के लिए शॉर्ट जंपसूट से अच्छा ऑप्शन होते हैं. दिन में पहनने के लिए इसे आप स्लीक नेकपीस और क्यूट फ्लिप-फ्लॉप के साथ पेयर कीजिए. अगर आप फ्रेंड्स के साथ किसी एडवेंचरस ट्रिप पर जा रही हैं तो फ्लिप-फ्लॉप को स्निकर्स के साथ और हैंडबैग को बैगपैक के साथ रिप्लेस कर सकती हैं. इस सीजन में नाऑन कलर्स बेस्ट रहते हैं और आप इन पर वाइल्ड प्रिंट्स और पैटेंर्स भी सेलेक्ट कर सकती हैं.
Hindi news from Lifestyle News Desk, inextlive