कोलकाता (पीटीआई)।Kolkata Doctor Murder: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेडी जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले को लेकर लोगों में आक्रोश भरा है। सड़कों पर उतरे लोग इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने बंगाल पुलिस को अल्टीमेटम दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि अगर पुलिस रविवार तक मामला सुलझाने में विफल रहती है तो उनकी सरकार आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंप देगी।
महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह मिला
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। मृतक डॉक्टर के घर जाकर उसके परिजनों से मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने संवाददाताओं से बात करते हुए यह ट्रेलर दिया है। हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी की सफलता दर बहुत कम है। बतादें कि अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर कथित रूप से दुष्कर्म और हत्या की शिकार पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह मिला। इस सिलसिले में शनिवार को एक नागरिक स्वयंसेवक संजय राय को गिरफ्तार किया गया।

National News inextlive from India News Desk