बहुत लोग इस बात पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन एक नई रिसर्च में दावा किया गया है कि महिलाओं में ऐसी जन्मजात क्षमता होती है कि वे किसी पुरुष का चेहरा देखकर बता सकती हैं कि वह नार्मल है या होमोसेक्सुअल.
टोरंटो यूनिवर्सिटी में रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में पाया कि महिलाएं जब सही मायने में प्यार के मूड में होती हैं तो वे बता सकती हैं कि कोई पुरुष गे है या नहीं.
अपनी रिसर्च में रिसर्चर्स ने महिलाओं के एक समूह को 80 पुरुषों के फोटो दिखाए और सभी के चेहरे पर एक समान भाव थे. इन महिलाओं को इन पुरुषों के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन इन महिलाओं ने एकदम सटीक तरीके से बताया कि कौन सा पुरुष होमोसेक्सुअल है और कौन सामान्य. रिसर्च में बताया गया कि जब महिलाएं रोमांस के मूड में होती हैं तो वे इसका एकदम सही अंदाजा लगाती हैं.
डेली एक्सप्रेस में पब्लिश रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कारण महिलाओं की वह सदियों पुरानी पूर्वाभास क्षमता और जैविकीय जरूरत है. इसके तहत वे बच्चे पैदा करने के लिए अपने साथी का चुनाव करती हैं.
International News inextlive from World News Desk