कार को करना था किस
अमेरिका में आयोजित एक प्रतियोगिता Kiss a KIA का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को अपने होंट KIA Optima LX के किसी ना किसी हिस्से पर चिपकाये रखने थे। जो सबसे सबसे ज्यादा देर तक ऐसा करने में कामयाब होता उसे ये कार पुरुस्कार में दी जानी थी। ये प्रतियोगिता ऑस्टिन रेडियो स्टेशन 96.7 KISS FM ने आयोजित की थी। इस में करीब 20 लोगों ने हिस्सा लिया था।   
फिलिप पिनेल जिन्होंने बताया 'पागलपन' भूत-प्रेत का साया नहीं मानसिक बीमारी है, समझाया ईलाज

50 घंटे लंबे kiss ने इस महिला को जिता दी कार

नींद ने तोड़ा कार का सपना
सुनने में आसान लगने वाली इस प्रतियोगिता को टैक्सॉस की रहने वाली श्रीलंकाई महिला दिलिनी जयासूर्या ने लगातार दो दिन यानि 50 घंटे तक किस करके जीत लिया। आखीर में प्रतियोगिता में सात लोग बचे थे। इन लोगों को जीतने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और उन्हें कमर दर्द, सिर दर्द और चक्कर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुछ लोग जमीन पर लेट कर कार के टायर से होंट लगाये थे। ऐसा ही एक व्यक्ति जो आखीर तक दिलिनी के साथ मुकाबले में था हार गया, क्योंकि जमीन पर लेटे हुए उसे नींद आ गयी और उसके होंट कार से हट गए।    
महारानी की बग्घी में सवारी करना चाहते हैं अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप

जब इमरान खान ने की गलत खबर पर सीरियस ट्वीट, पाकिस्तानी आवाम में बन गए अप्रैल फूल

 

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk