18 सालों से बढ़ा रही
जी हां चीन के शांक्सी प्रांत में रहने वाली ताइयुआन की 60 वर्षीय महिला के बाल इतने लंबे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बालों का प्रदर्शन किया। उनके बाल देख हर कोई हैरान था। 11 फुट लंबे बालों को देख लोग उनकी फोटो ले रहे थे। सबसे खास बात तो यह है कि इस महिला के बालों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट हो रही हैं। वह अपने बालों की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल होना चाहती है। महिला अपने बाल करीब 18 सालों से बढ़ा रही हैं। इस बीच इन्होंने एक बार भी बालों को कैंची नही लगवाई।
यह भी पढ़ें: बेटी पैदा होने पर खुश हुई सास, बहू को उपहार में दी उसकी मनपसंद कार
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड
महिला का कहना है कि अभी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में चीन की झी क्यूपिंग शामिल हैं। झी क्यूपिंग के बाल करीब 18 फुट लंबे हैं। ऐसे में साफ है कि अभी उन्हें करीब 8 फुट बाल और ज्यादा बढ़ाने हैं। जिससे कि वह उस विश्व रिकॉर्ड में शामिल हो सकें। उन्हें भरोसा है कि वह जल्द ही अपने इतने लंबे बालों के साथ उस रिकॉर्ड सूची में शामिल होंगी। वह अपने बालों की काफी देखभाल करती हैं।यहां भी पढ़ें: बहन को हुआ चचेरे भाई से इश्क, परिजनों ने 'लवस्पॉट' पर ही कर दिया ये काम
Weird News inextlive from Odd News Desk