आंखों के काले घेरे मिटाने की विचित्र थेरेपी
खूबसूरत दिखने की ललक तो हर एक इंसान में होती है लेकिन दुनिया में कइ ऐसे लोग भी हैं जो खुद की खूबसूरती बरकरार रखने या अपनी उम्र छिपाने के लिए कितनी भी महंगी और खतरनाक ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाने को तैयार रहती हैं। रिसेंटली एक ऑस्ट्रेलियन महिला का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स को खत्म करने के लिए काफी नई और कष्टकारी तकनीक 'कार्बोक्सी थेरेपी' ट्रीटमेंट करा रही है। इसके दौरान महिला की दोनों आखों के नीचे और ऊपर पलकों की स्किन में कार्बन डाई ऑक्साइड गैस इंजेक्शन से फिल की जा रही है। जिससे उसकी आखें गुब्बारे की तरह फूल गई हैं।
कार्बन डाई ऑक्साइड का इंजेक्शन लगाकर होता है इलाज
ब्यूटी थेरेपी के तौर पर 'कार्बोक्सी थेरेपी' काफी नई और भयानक ट्रीटमेंट माना जाता है। यूं तो दुनिया के कई बड़े ब्यूटी क्लीनिक्स दावा करते हैं कि इस थेरेपी में कोई खास दर्द नहीं होता बस केवल थोड़ी सी चुभन का अहसास होता है। कार्बोक्सी थेरेपी का प्रयोग स्किन के दाग धब्बे, डार्क सर्कल्स को हटाने और चेहरे की त्वचा को और भी जवां बनाने के लिए किया जाता है। इस थेरेपी का पर्पस सम्बंधित स्किन एरिया में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना होता है, ताकि कार्बन डाई ऑक्साइड की जगह ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन स्किन को मिले और वहां की रंगत जवान जैसी रहे।